मोख्तियारपुर पंचायत के वार्ड 14 में बसें दलित टोले में ना जाने का है रास्ता ना निकलता है नल से जल
कीचड़ में जाने को विवश हैं दलित टोले के लोग
चन्दन शर्मा ब्युरो की रिपोर्ट
भगवानपुर :प्रखंड क्षेत्र के मुख्तियारपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 14 में बिहार सरकार सुशासन बाबू की सरकार के द्वारा चलाए गए 7 निश्चय जल नल एवं हर घर पक्की सड़क महज खानापूर्ति साबित हो रहा है, बरसो गुजर जाने के बाद भी वार्ड नंबर 14 में बसे दलित टोले में जाने के लिए रास्ता नहीं है, जबकि इसको ले सरकार द्वारा अनेक प्रकार की घोषणाएं की जाति है, फिर भी इस दलित टोले में जाने का रास्ता नहीं है, नहीं नल से जल निकलता है। इस जगह रहने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस दलित टोले के अर्जुन पासवान, लेखी पासवान, गोरख पासवान, सागर पासवान, सहित दर्जनों घर को जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है। एक तरफ सड़क बना नहीं है, वही जो पूर्व से जाने का रास्ता था, वह भी अवरुद्ध कर दिया गया। जिस कारण लोगों को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त लोगों द्वारा बताया गया कि यहां कोई भी प्रतिनिधि देखने भी नहीं आते हैं। हम गरीब लोग मजदूरी करने से फुर्सत नहीं होता है, हम कहां जाएं ना जाने का रास्ता है, ना पानी पीने की व्यवस्था है, हम क्या करें स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता नंदन चौधरी ने जिला प्रशासन से मांग किया इस दलित टोले मे जाने आने के लिए सड़क की व्यवस्था कटवाने एवं पीने की पानी की व्यवस्था करवाने की मांग किया बताया जाता है कि इस वार्ड में नल जल योजना का पाइप बिछाया गया है लेकिन ना नल लगा ना ही पानी चालू किया गया है सिर्फ पाईप बिछा कर खाना पूर्ति किया गया है।