बिहार उप ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय )ज्ञानकमल गुरुकुल तेयाय द्वारा आयोजित जूनियर वॉलीबॉल शील्ड प्रतियोगिता 2021 का फाइनल मैच तेयाय और पिढौली के बीच खेला गया। जिसमें
5 सेट के मुकाबले में पहला 2 सेट पिढौली और उसके बाद 2 सेट तेयाय द्वारा जीता गया। अंतिम सेट में काफी रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें
पिढौली ने 3-2 से तेयाय को हरा कर विजयी हासिल की ।मौके पर ज्ञानकमल के संस्थापक नितेश कुमार, भोला चौधरी, रामानुज चौधरी, भूतपूर्व मुखिया रामबाबू तांती, वर्तमान मुखिया सोनू तांती, पूर्व पंचायत समिति सुनीता चौधरी, पंच राम मूर्ति , प्रमोद सिंह सहित खेल प्रेमी मौजूद थे।