भगवानपुर, बेगूसराय: हरिचक गांव में 21 जून को हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत के बाद अब उस दुर्घटना में घायल होने वाले रामकृपाल महतो से ही दबाव बनाकर रुपया की मांग ग्रामीण कर रहे हैं रहे हैं जिसकी शिकायत रामकृपाल महतो ने एसपी योगेंद्र कुमार एवं डीएसपी रविंद्र मोहन थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को आवेदन देकर की है रामकृपाल महतो ने आज शुक्रवार शुक्रवार को भगवानपुर थाना परिसर में एस पी योगेंद्र कुमार कुमार से मिलकर अपनी बात को रखी एसपी योगेंद्र कुमार ने रामकृपाल महतो को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को दबाव बनाने वाले लोगों को हिदायत देने एवम समझाने की बात कही अगर वह लोग नहीं मानते हैं तो कानूनी कारवाई की जाएगी ।
विदित हो कि इस घटना में एक बच्चे की मौत हुई थी एवम रामकृपाल
महतो घायल हो गए थे।