प्रिंस कुमार मिठू की रिपोर्ट
उदाकिशुनगंज प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर प्रतियासी एनआर कटवा रहे हैं।लोगों की भीड़ देखी जा रही है।इसी बीच प्रभारी नज़ीर प्रमोद राम,लेखापाल सुनंदा कुमारी,लेखपाल अजित कुमार के द्वारा प्रतियासियों ने अवेद्ध राशि की उगाही का मामला प्रकाश में आया था।जिसमें बीडीओ ने कार्यवाही की बात कही थी।क्षेत्र के कई लोगों से इन कर्मचारियों के रुपये लेने की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई।चुनाव आयोग व प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिलाधिकारी तक को मैनेज कर रखने की बात कर्मचारियों ने कही थी।लेखपाल सुनंदा कुमारी के द्वारा तो प्रतियासियों को धमकाया भी गया।अब यह सत्य प्रतीत होने लगा है।ऐसे कर्मियों कार्यवाही नहीं होने से लोगों के मन मे तरह तरह के सवाल पनप रहे हैं।लोग कह रहे हैं कि जब अभी से कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारियों का यह हाल है तो चुनाव के वक़्त स्थिति कैसी होगी।रुपये लेकर लोगों के वोट को इधर उधर करना,नामांकन रद्द करा देना आसान सा प्रतीत हो रहा है।
पद आनारक्षित कोटि आरक्षित कोटि एवं महिला
पंचायत सदस्य 250 125
पंचायत पंच। 250 125
मुखिया। 1000 500
सरपंच 1000 500
पंसस 1000 500
जीप सदस्य। 2000 1000
रुपये देकर प्रतियासी अपना नामांकन करवा सकते हैं।यह राशि सुनिश्चित की गई है।मंगलवार को जब प्रतियासी एनआर कटाने प्रखंड कार्यालय पहुंचे।जहाँ लेखपाल सुनंदा कुमारी के द्वारा एनआर काटने के नाम पर अवेद्ध राशि की उगाही की जा रही थी।आरक्षित कोटे से पंचायत सदस्य के लिए एनआर कटाने ममता देवी पति राजेश पासवान काउंटर पर पहुँचे।एनआर के लिए 500 रुपये लेखपाल सुनंदा कुमारी को दिया।रुपये देने के एनआर काटा गया।जब लेखापाल से बाकी के रुपये वपास मांगा गया तो रुपये लौटने के बदले अभद्रता से बात की गई।जिसमें राजेश पासवान को कहा गया कि रुपये की वापसी नहीं होती है।मामले को लेकर बहसबाज़ी शुरू हो गई।जब पुनः राजेश पासवान रुपये वपास मांगा तो लेखपाल अधिकारी का धौंस दिखकार भगा दिया और कहा कि चुनाव निर्वाचन आयोग तक मैनेज है।जिससे शिकायत करना है करो।बताया जाता है कि क्षेत्र के प्रत्येक प्रतियासी से अवेद्ध राशि की उगाही की गई है।125 कि जगह पर 500 सौ रुपये,1000 हज़ार रुपये के स्थान पर 3 हज़ार रुपये तक को वशूली की गई।नज़ीर प्रमोद राम के द्वारा प्रतियासी के साथ धक्का मुक्की की गई और कार्यालय से भगा दिया गया।धमकाते हुए उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से शिकायत कर दो हम तुम्हारा नामांकन रद्द करा देंगे।पंचायत सदस्य के पति पांडव कुमार जब एनआर कटाने आये तो उनसे भी 125 रुपये के स्थान 250 लिया गया।लेखपाल अजित कुमार के द्वारा अवेद्ध राशि की उगाही की गई।
मामले में एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा ने कहा की मामले की जाँच के लिए बीडीओ को कहा गया है।मामले की बारीकी से जाँच चल रही है।सत्य पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।