उलीडीह शंकोसाई अतिक्रमण मामले में रैयतदार आया सामने
एसएसपी से की शिकायत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
उलीडीह शंकोसाई में आदिवासियों ने कल हटाया था अतिक्रमण आज जमीन का रैयतदार अजय गौर एसएसपी को ज्ञापन देकर मामले का जांच करने का आग्रह किया है अजय गौर ने आवेदन में लिखा है कि मैं ही इस जमीन का रैयतदार हूं सारे कागजात मेरे पास है तथा जमीन पर मेरा कब्जा है 14 अप्रैल को दीपक सोई नामक व्यक्ति कुछ और असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर उक्त भूमि की घेराबंदी को क्षतिग्रस्त कर उसमें घुस गया है और दावा कर रहा है कि यह भूमि आदिवासी समुदाय की है गौर ने एसएसपी को लिखे आवेदन में न्याय की गुहार लगाई है वही कल अतिक्रमण के नाम पर हुए ड्रामा पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए गौर ने कहा कि कुछ लोगों की फितरत में है कि विवाद हो और उससे उनका फायदा हो सके ज्ञात हो कि सोमवार को उलीडीह के शंकोसाई में आदिवासी समाज और बिरसा सेना की मौजूदगी में श्मशान भूमि से अतिक्रमण हटाया तथा उसे आदिवासी भूमि बताया था
बहरहाल मामला मामला वरीय पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच चुका है सूत्रों का कहना है कि बिरसा सेना के अध्यक्ष दिनकर कच्छप के कारण ही विवाद उत्पन्न हुआ है क्योंकि तोर-फोर के दौरान दिनकर ने आंदोलन की भी धमकी दी थी