चंदन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय :सीबीएसआई द्वारा घोषित 10 वर्ग के रिजल्ट में प्रखंड क्षेत्र के दहिया निवासी गुंजन कुमार के पुत्र अतुल प्रकाश ने 91.6 प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।ये डीएबी स्कूल बरौनी में पढ़ते थे।उनकी सफलता पर परिजनों सहित गांव में खुशी का माहौल बना है। बच्चे का लक्ष्य डॉक्टर बनना है।अतुल प्रकाश ने अपने सफलता के लिए अपने माता निशा कुमारी,एवं पिता गुंजन कुमार सहित गुरुजनों को श्रेया दिया है।