जमशेदपुर शहर को स्वच्छता के दिशा में और बेहतर कार्य करने हेतु जमशेदपुर अक्षेस की ओर से चार करोड़ के लागत से 12 नई मशीन व सफाई वाहनों की शुरुआत की गई , राज्य के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज इसका विधिवत किया उद्घाटन
इन मशीनों में अत्याधुनिक मशीन , सीएनजी संचालित डोर टू डोर कलेक्सन वाहन , एवं ऑटोमेटिक पोकलेन शामिल है ,
इसका निर्माण एसोसिएट इंजीनियर एंड आटोमोटिव कंपनी जमशेदपुर द्वारा किया गया है
जमशेदपुर अक्षेस के अंतर्गत पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में ये वाहन सफाई के कार्य को करेंगे , मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस दौरान कहा कि
[su_youtube url=”https://youtu.be/Y3oxhJ4vL4Q”]
इन तमाम मशीनों का इस्तेमाल कर शहर को और स्वच्छ बनाया जा सकता है, साथ ही लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील उन्होंने की । वहीं जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि
[su_youtube url=”https://youtu.be/ngmf8JWuN00″]
आने वाले दिनों में स्वच्छता जे साथ साथ वायु प्रदूषण की जांच एवं उसे कम करने की दिशा में भी विभाग पहल करेगी और स्वच्छता के रैंकिंग में जमशेदपुर में पहले पायदान पर लेकर जाने का कार्य करेगी ।
एसोसिएट इंजीनियर एंड आटोमोटिव कंपनी के पार्टनर हरेंद्र सिन्हा ने राष्ट्र संवाद से बातचीत करते हुए कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है और स्वच्छता मिशन के अभियान में यह अत्याधुनिक मशीन मील का पत्थर साबित होगा
उद्घाटन समारोह में एसोसिएट इंजीनियर एंड आटोमोटिव कंपनी के पार्टनर हरेंद्र सिन्हा प्रशांत तिवारी बरकत खान के साथ प्रदीप शर्मा गौतम दत्ता व अन्य शामिल थे