जगन्नाथ दास की रिपोर्ट
कटिहार ,बिहार: कटिहार -नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नम्बर 25 के अंबेडकर कॉलोनी में राजद द्वारा राज्यव्यापी अंबेडकर परिचर्चा को संबोधित करते हुए राज DXद के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने यह बात कहा उन्होने भाजपा के नौ साल देश बेमिशाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नौ सालों से पीएम मोदी चुनावी मोड में है, केन्द्र के साथ साथ हर राज्य यहां तक कि महानगर पालिका तक के चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए सालों भर चुनावी मैदान में रहते हैं।श्री कुणाल ने कहा कि देश में बढ़ती मंहगाई से लोगों में बेचैनी है खाने पीने की सभी चीजे दोगुनी हो गई है घर माकन बनाने की सामग्री की कीमत दोगुनी और कपड़े की कीमत भी दोगुनी हो गई है। श्री कुणाल ने कहा कि कटिहार में रोजगार के लिए पांच हजार का नौकरी भी मय्यसर नहीं है।राजद प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि 2024 का चुनाव भारतीय लोकतंत्र की तकदीर तय करेगी।नौ सालों से भाजपा आरएसएस के द्वारा बनाए गए रोड मैप पर काम कर रही है। आरएसएस का संविधान मनुस्मृति का द्योतक है। इस अवसर पर जिला प्रधान महासचिव बिनोद साह ने कार्यक्रम का विषय प्रवेश किया। उन्होने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर कॉलोनी का स्थिति बदतर हो गया है। दो दशक पहले राजद सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पांच सौ गरीब दलित समाज परिवार को अंबेडकर कॉलोनी में फ्लैट बना कर दिया था बिजली पानी शौचालय का निर्माण कराया।उन्होने कहा कि अंबेडकर कॉलोनी का जीर्णोधार होना चाहिए।इस अवसर पर राजद जिला सचिव विनोद सिंह ने कहा देश में उद्योगपतियों की जामखोरी के कारण खाद्य पदार्थों की कीमत बढ़ रहा है।परिचर्चा की अध्यक्षता राजद के मदन रविदास ने किया जबकि संचालन नितेश रजक ने किया। इस इंद्रजीत वासफोर अवसर पर राजेश वास्फोर आकाश वासफोर विवेक रविदास कन्हैया कुमार पप्पू यादव गोपाल सिंह आदि सैकड़ों लोग शामिल थे।