बिहार उप ब्यूरो चंदन प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
बेगुसराय (भगवानपुर )लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन बुधवार को भगवानपुर प्रखंड के अंतर्गत मेहदौली गांव के बालन नदी के धोबी घाट पर छठ व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को प्राचीन, वैदिक, अध्यात्मिक अनुष्ठानों के साथ उपासना पूर्वक अर्घ्य देने के साथ ही तीसरे दिन का अनुष्ठान संपन्न हुआ। छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य का अर्ध्य दिया और अपने व परिवार के सुख शांति के लिए कामना की । खास बात यह देखी गई कि धोबी घाट पर आकर्षक सजावट की व्यवस्था की गई थी । एवं सूर्य भगवान की प्रतिमा भी स्थापित की गई थी ।घाट को आकर्षक रूप से सजाने में मेहदौली के CSC वसुधा केंद्र संचालक गुड्डू कुमार, सरोज कुमार , दधीचि कुमार, सचिन कुमार, मोनू कुमार ,अमरजीत कुमार आदि ने महती भूमिका निभाई ।