मधुआबेड़ा गाँव में बारिश नहीं होने से झुलस रहे हैं धान के बिचड़े किसान चितिंत
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के मधुआबेड़ा गाँव में बारिश नहीं होने के कारण क्षेत्र के किसान काफी चिंतित हैं। अनेक किसानों ने अपने खेतों की जुताई कर धान के बीज डाले थे। पौधे भी निकल आए थे।
नर्सरी तैयार हो गई पर किसान वर्षों के आस लगाई बैठी है। मौसम का मिजाज इतना बदल गया है कि धूप की तपिश तेज हो जाने से रोपाई का कार्य ठप पड़ शुरु भी नहीं हुआ है।
जबकि आज स्थिति यह है कि बारिश के अभाव में खेतों में धान के बिचड़े झुलस रहे हैं। खेतों में दरारें पड़ गई हैं। किसानों का कहना है कि यही स्थिति रही तो धान के बिचड़े नष्ट हो जाएंगे।
वहीं क्षेत्र में अनेक किसान ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपने खेतों में धान के बीज नहीं डाले हैं।जो आज भी मानसून के इंतजार कर रहे हैं