जमशेदपुर के डी ए वी पब्लिक स्कुल बिस्टुपुर के समक्ष स्कुल प्रबंधन का पुतला संयुक्त छात्र संघ ने फूका, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए संघ ने यहाँ प्रदर्शन किया.
– इन्होने कहा की स्कुल प्रबंधन और स्कुल की प्राचार्य लगातार अपनी मनमानी करते हैँ, बिपिएल कोटे के छात्रों को एडमिसन से वंचित किया जाता है, सामान्य वर्ग के छात्रों का नामांकन नहीं कर प्राचार्य अपने चाहते लोगों के बच्चों का नामांकन स्कुल मे करवाती है, साथ ही ऐनुअल फीस मे भी बेतहासा वृद्धि की गई है, इस तरह के मनमानी के खिलाफ संयुक्त छात्र ने स्कुल प्रबंधन का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया.