आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 10 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया गया
4 जनवरी को गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर
गालूडीह,2 जनवरी 2024,
श्री माता वैष्णो देवी धाम मंदिर ”
एन एच – 33
उल्दा,गालुडीह में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल , गोल्ड लाइन ऑटोमोबाइल, पूर्णिमा नेत्रालय
पूर्णिमा नेत्रालय , आनंद मार्ग एवं गोल्ड लाइन ऑटोमोबाइल के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया था
जिसमें लगभग 70 लोगों का आंखों का जांच हुआ लगभग 20 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए थे रोगियों की अस्वस्थ के कारण केवल 10 लोगों का ही 1 जनवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस लगाया गया एवं दवा देकर घर पहुंचा दिया गया
4 जनवरी को गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर