जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में पेट्रोल पंप संचालकों के साथ आहूत बैठक में नो हेलमेट नो पेट्रोल का कड़ाई से अनुपालन एवं पंपों पर पीयूसी केंद्र के संचालन की हुई समीक्षा
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) के निदेशानुसार आज दिनांक 30 सितंबर 2022 को जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की की अध्यक्षता में परिवहन कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक आहूत किया गया।
बैठक में सभी पेट्रोल पंप संचालकों को “नो हेलमेट नो पेट्रोल” एवं पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केंद्र के अपडेट को लेकर विमर्श किया गया।
बैठक में पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि अगर कोई बिना हेलमेट या सीट बेल्ट पहने पेट्रोल डीजल भरवाने आता है तो उसे बिल्कुल भी पेट्रोल-डीजल ना दें। ऐसे लोगों को जागरूक भी करें कि हेलमेट पहनें और सीट बेल्ट लगाएं। सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। अगर पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिया जाय एवं लोगों को जागरूक किया जाय तो दुर्घटनाओं को काफी कम किया जा सकता है। इसी को लेकर उन्होंने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को दोपहिया वाहन में “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” व चार पहिया वाहन में “नो सीट बेल्ट – नो पेट्रोल” का बैनर लगवाने एवं तत्काल प्रभाव इसका अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि इस निर्देश की अवहेलना करने वाले पेट्रोल पंप प्रबंधकों पर भी कानूनी कार्रवाई किया जायेगा। वहीं बैठक में उन्होंने सभी पंपों पर प्रदूषण जांच केंद्र के समीक्षा को लेकर जानकारी ली तथा पंपों पर अधिष्ठापित पीयूसी केंद्र को अपडेट रखने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त बैठक में परिवहन से संबंधित अन्य बिंदुओं पर विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस मौके पर संबंधित पेट्रोल पंप संचालक सहित कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।