अंसार खान के आवासीय कार्यालय जवाहर नगर रोड नंबर 14 में संविधान बचाओ रैली के लिए अहम बैठक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अंसार खान के आवासीय कार्यालय में एक बैठक किया गया। इस बैठक में संविधान बचाओ रैली में उपस्थित होने के लिए लोगों से अनुरोध किया गया है। अंसार खान ने कहा 25 मई 2025 को पार्किंग स्थल बिरसा मुंडा स्मारक के पास साक्षी में बहुत बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी श्री के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो केशव, पूर्व मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रदीप कुमार बालमुचू ,जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी शामिल होंगे। अंसार खान ने सभी लोगों से अनुरोध है अपने अजीज, रिश्तेदारी, दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रैली को कामयाब बनाएं। यह रैली संविधान बचाने के लिए की जा रही है। आज हमारे राहुल गांधी संसद भवन से लेकर रोड तक संविधान बचाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। अगर संविधान नहीं रहेगा अल्पसंख्यक, आदिवासी, गरीब, मजदूर के सामने काफी परेशानियां का सामना करना पड़ेगा। आज वक्त आ गया है हम तमाम लोग आपस में एकजुट होकर राहुल गांधी का साथ देकर संविधान बचाने का काम करें। आज बैठक में मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद इस्तकार, मोहम्मद निजामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद तुफैल, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद सोहेल, शराफत, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद अनस, आरजू खान आदिल खान आदि मौजूद थे।
Breaking News Headlines कारोबार खबरें राज्य से चाईबासा जमशेदपुर झारखंड राजनीति सरायकेला-खरसावां हजारीबाग