नई दिल्ली: पाकिस्तानी कोर्ट की तरफ से गिलगित और बाल्टिस्तान में चुनाव करवाने संबंधी दिए आदेश से छिड़े विवाद के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पाकिस्तान को कड़ा संकेत दिया है. एक बड़े फैसले के मुताबिक, अब से मौसम पूर्वानुमान की लिस्ट में जमू-कश्मीर के बाकी हिस्सों को भी अलग से दिखाया जाएगा, जिनमें लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद भी शामिल हैं.पाकिस्तान को इशारा! IMD ने मौसम पूर्वानुमान की लिस्ट में जोड़ा PoK के गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद का नाम. बता दें कि मुजफ्फराबाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का हिस्सा है, जबकि गिलगित-बाल्टिस्तान के इलाके पर पाकिस्तान का गैर-कानूनी कब्जा है. दिल्ली में मौसम विभाग की तरफ से जारी उत्तर पश्चिमी भारत के लिए मौसम पूर्वानुमान की लिस्ट में मंगलवार से नामों में बदलाव दिखने भी लगा है. भारतीय मौसम विभाग का ये कदम सिर्फ ये नहीं दिखाता है कि लद्दाख अब केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. बल्कि पाकिस्तान की तरफ भी ये एक इशारा है.पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने हाल के अपने आदेश में कहा था कि गिलगित बाल्टिस्तान में अब चुनाव कराए जा सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट के इस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को बता दिया गया है कि गिलगित- बाल्टिस्तान सहित पूरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान को अपने अवैध कब्जे से इन क्षेत्रों को तुरंत मुक्त कर देना चाहिए.बयान में कहा गया है कि भारत इस तरह के कदमों को पूरी तरह से खारिज करता है.विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के कदम केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों पर उसके अवैध कब्जे को छुपा नहीं सकते हैं और न ही इस पर पर्दा डाल सकते हैं. पिछले सात दशकों से इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन किया गया और उनका शोषण किया गया.