मणिभूषण सिंह की रिपोर्ट
राजापाकर (वैशाली )मेहनत -कस, ईमानदार, कर्मठ, उत्साही साहसी, निर्भय , कर्मयोगी को किसी सहायक की आवश्यकता नहीं होती ।भाग्य भरोसा नहीं बैठता , कर्मयोगी से सफलता का मार्ग स्वय प्रशस्त करता है। जब वह कर्म पथ पर आगे बढ़ता है। उसके नेक इरादे को देख पीछे सहयोगी की लंबी कतार अपने आप प्रसस्त करता है। घमंड तो भगवान का भोजन होता है मनुष्य जन्म से लेकर अपने अंतिम समय तक कुछ सीखने की चाहत रखता है वही आगे चलकर बडा़ आदमी बनता है। वहीं नम्रता का अर्थ दब्बुपन से नहीं है। विनम्रता तो स्वतंत्रता की जननी है।इस हथियार को अपनाकर किसी भी विषम परिस्थिति में दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं।और विजय श्री के साथ -साथ हाथ मिलाकर सच्चा दोस्त बनने का नाटक कर अपना मतलब निकालते हैं।यज्ञ सब नम्रता की ही देन है।इसी सिद्धांत पर चलकर राजापाकर प्रखंड के राजापाकर दक्षिणी पंचायत के समाजसेवी बिंदेश्वर प्रसाद उर्फ धरती पकड ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है पिता स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद वर्मा के घर जन्मे इनके राजनीतिक गुरु दीप नारायण बाबू एवं आदर्श मुख्यमंत्री ललित नारायण मिश्रा उन्होंने पंचायत चुनाव 2000 से लगातार लड़ते आ रहे हैं इन्होंने 3000 लोगों को बिजली लगाया है उनके दरवाजे पर आएं कोई वापस नहीं लौटता शादी विवाह शुभ अशुभ सभी कार्य में जरूरतमंद को आर्थिक मदद करना इनकी दिनचर्चा मैं शामिल हो गया है छठ में छत्तीसगढ़ रतिया को सारी नारियल केला इत्यादि ईद में सारी ताजिया में आर्थिक मदद मंदिर मस्जिद के निर्माण में आर्थिक मदद 30 से 40 परिवार को अपना जमीन में बसाया चिकित्सालय के लिए तड़प रहे मरीजों के लिए तो शायद या भगवान के ही अवतार हैं जो उनकी मदद दिल एवं हाथ खोलकर करते हैं उन्होंने कहा कि पंचायत के पासवान बनाएं बिजली का पोल गा रहा जा रहा था तीन विरोधी उसे रुकवा दिया श्री बिंदेश्वरी प्रसाद ने कहा कि भगवान की समस्या को देखते हुए भी आवश्यक बिजली पोल करवाकर बिजली के लाभ उतरा उतरा कर पहुंचाएंगे कई जले ट्रांसफार्मर लगवाते हैं। इनके द्वारा कराया जा रहा विकास कार्य में बड़ा व असामाजिक तत्व एवं विरोधी रोड़ा अटका आते रहते हैं श्री प्रसाद सभी संभावित प्रत्याशियों से ईमानदारी पूर्वक कार्य करने के लिए कसम खाने का आह्वान किया तो सभी प्रत्याशी पीछे खड़े हो गए इतिहास काम करना चाहते हैं कि आने वाले पीढ़ी उनके कार्य को याद रखें बिंदेश्वर प्रसाद ने कहा कि पंचायत की जनता ने अगर मुझे पंचायत समिति बनाई तो राजा पागल उत्तरी को आदर्श पंचायत बनाने के साथ पंचायत में बैंक हाई स्कूल राजकीय नलकूप पंचायत भवन पीसीसी सड़क का करण काले करण पुल पुलिया का शोरलाइट इंदिरा आवास के साथ हवाई अड्डा का का निर्माण एवंविकास कार्य पूर्ण आदर्श के साथ करूंगा पंचायत में रामराज लागू होगी पूर्वजों का नाम धूमल नहीं हो वही कार्य करना है उनके नाम चार चांद लगे वही विकास कार्य करता है।