भू माफियाओं पर कार्रवाई कब तक होगी: कुलवंत सिंह बंटी
भाजपा नेता और झारखंड राज खादी बोर्ड के पूर्व सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने मानगो जवाहर नगर स्थित सरदूल ऑटो वर्क्स नामक कम्पनी के मालिक को भू माफियाओं द्वारा मिल रही धमकी और कंपनी बंद करने की चेतावनी का हवाला देते हुए लिखा है कि भू माफिया वर्षो से चल रही कंपनी को बंद करने तथा जांच का हवाला देकर बंद करने के लिये डरा धमका रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग की मिलीभगत है.
भाजपा नेता बंटी के ट्वीट से क्या जगेगी सरकार
मजदूरों के हित में इन भू माफियाओं पर कार्रवाई कब होगी ? कुलवंत सिंह बंटी ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी भी दे दी है और कार्रवाई करने की ओर इशारा भी किया है. उल्लेखनीय है कि सरदूल ऑटो वर्क्स को कुछ भू माफियाओं द्वारा बंद करने की धमकी दी जा रही है. भाजपा नेता विकास सिंह ने इसे मुद्दा बनाया और कम्पनी के पक्ष में खड़े हो गये भाजपा नेता बंटी ने इसे गंभीर मसला बताते हुए माननीय मंत्रियों व पूर्व सीएम को ट्वीट कर हस्तक्षेप करने की ओर इशारा किया है और पूछा है कि इन भू माफियाओं पर कार्रवाई कब तक होगी.