जमशेदपुर के मानगो पारडीह चौक के पास स्थित होटल सिटी इन परिसर में बने भवन के एक ओर झुका
जमशेदपुर के मानगो पारडीह चौक के पास स्थित होटल सिटी इन परिसर में बने भवन के एक ओर झुकने के बाद जहां भवन को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है वहीं बिल्डिंग के आस पास रहने वाले लोगों को भी चेतावनी दे दी गई है. आस पास रहने वाले लोग पास से आश्रम में शरण लिए हुए है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश कुमार यादव, मानगो अंचलाधिकारी हरीश चंद्र मुंडा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने बिजली विभाग को हाईटेंशन को बंद करने का आदेश दिया.
उन्होंने आस पास के क्षेत्र का भी मुआयना किया. एसडीओ ने बताया कि फिलहाल घरों को खाली करा दिया गया है. भवन जिस और झुकी है वह हिस्सा होटल परिसर का ही है जो कि खाली है. इस कारण कोई बड़ी घटना नहीं होगी. भवन की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.