डॉ सुधा नंद झा ज्योतिषी मिथिला मनोकामना ज्योतिष केंद्र द्वारा प्रस्तुत राशिफल
मेष राशि– जीवन के अधिकांश संकट टालने का महान अवसर है आज आपके अधिकांश अपूर्ण इच्छाएं आज से पूरी होने आरंभ होंगे व्यापार के दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत सुंदर है आपकी राशि के ऊपर कुछ अच्छे ग्रहण का प्रभाव है जो आपको विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता के द्वारा तक पहुंचा देंगे
वृष राशि –आज आपकी राशि पर सूर्य मंगल और बृहस्पति का सुंदर प्रभाव है और शनि की वक्र दृष्टि है आज ऐसे लोगों से कोई संबंध नहीं कीजिए जिनके कथनी और करने में बहुत अंतर है। अपने समय का अच्छा उपयोग कीजिए और दिनभर आपको अच्छे-अच्छे संकेत आएंगे
मिथुन राशि –जितना निर्वाह हो सकता है उतना ही काम लीजिए और जहां आप किसी को कुछ भाषण दे रहे हैं तो पूरा करने का प्रयास कीजिए जो अनर्गल वार्ता से यथासंभव दूरी बनाए एक-एक पल एक-एक घंटा बहुमूल्य है
कर्क राशि –बहुत सुंदर दिन जगह पर सफलता मिलेगी आपको ईश्वर की कृपा से आपका दिन आज बहुत सुंदर है राजनीति का क्षेत्र हो या व्यवसाय का क्षेत्र हो या फिर इच्छा का क्षेत्र हो आपकी सफलता आपके सामने है उसे संग्रह करने के लिए आपके व्यवहार में संतुलित होना पड़ेगा
सिंह राशि -थोड़ा-थोड़ा करके अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए अपने खान-पान पर ध्यान दीजिए किसी भी प्रकार का नशा नहीं कीजिए जो समय अभी कुछ दिन के लिए आपकी राशि पर चल रहा है आप नशा नहीं छोड़ते हैं वैसे लोगों का संपर्क नहीं छोड़ते हैं भविष्य में बहुत अनर्थ होगा कोई डॉक्टर कोई व्यक्ति इसका समाधान नहीं कर पाएगा
कन्या राशि –बहुत सुंदर दिन बहुत सुंदर सफलता व्यवसाय का क्षेत्र हो या अर्थ कोपार्जन का कोई भी क्षेत्र आज आपको सफलता मिलने जा रहे हैं अपने विवेक से कम कीजिए और संतुलित क्रोध पर नियंत्रण कीजिए जिनके चरित्र का कोई ठिकाना नहीं वैसे लोगों से दूरी बनाकर रखिए आज दिनभर काम है आपको समाज की सेवा अपना काम कुछ भविष्य के लिए योजना सब कुछ आज आपके अनुकूल है
तुला राशि –बहुत सुंदर दिन आज का वातावरण आपके अनुकूल होगा आपका अधिकांश समय आज अपने काम में बीतेगा अपने अपने समय अपने गतिविधि पर पूरा ध्यान रखिए आज के दिन का बढ़िया आनंद लीजिए व्यवसाय और तकनीकी छोटे-छोटे उद्योग बड़े-बड़े उद्योग नौकरी और चारों ओर आपका अच्छा दिन है हर प्रकार से आप सफल होने जा रहे हैं बस सतर्कता जरूरी है
वृश्चिक राशि –आपकी राशि पर चार-चार शुभ ग्रहों का प्रभाव घर परिवार नौकरी विदेश का योग या पासपोर्ट बनवाना हो हर चीज में सफलता है जहां आप काम कर रहे हैं और जो घर में कुछ मांगलिक कार्य चाहते हैं बहुत दिन से परिवार में आनंद की प्राप्ति नहीं हुई है आज सब चीज आपके पक्ष में होगा प्रसन्नता बने रहेंगे आनंद का वातावरण बना रहेगा
धनु राशि –चलते-फिरते आज हर जगह सफलता मिलेगी धनु राशि पर तीन शुभ ग्रह का प्रभाव है आपके भाग्य में आज अच्छी सफलता है नौकरी और घर के पास जहां आपका कार्यालय है ऑफिस में कुछ दुष्ट और स्वार्थी लोग चापलूस लोग आपका सारा काम बिगड़ता है आज कुछ ऐसी बात नहीं बोलिए कल परसों आगे तक आपको समस्या अधिक संदेह नहीं करना है खुश रहिए अपना काम कीजिए
मकर राशि –बहुत सुंदर सफलता अजीब अजीब लोगों के साथ आज आपका मिलन होगा अजीब अजीब समस्या का सामना करना होगा किंतु आप स्थिर रहे संसार लता पर नियंत्रण कीजिएगा सारे विपरीत परिस्थितियों आपकी सफलता में बदल जायेंग
कुम्भ राशि –सबसे पहले आप संकल्प कीजिए आज आप दिन भर अपने आपको स्थिति के अनुसार बदलने के लिए तैयार रहेगा किसी भी नकारात्मक व्यक्ति से आप विवाद नहीं कीजिए अपने ज्ञान अपने वाणी और अपने वचन तीनों का अच्छा उपयोग कीजिएगा आपकी राशि पर सूर्य शुक्र शनि का प्रत्यक्ष प्रभाव है यह सारे ग्रह आपकी विपरीत परिस्थिति को भी अनुकूल बनाने के लिए पर्याप्त है
मीन राशि –बहुत सुंदर दिन और जैसे-जैसे दिन बढ़ता जाएगा अपनी गलतियों के लिए आप ठोकर खाते रहेंगे और सफल होते रहेंगे आज सवेरे से आप संकल्प कीजिए कि बिना पूछे आप किसी को मार्गदर्शन नहीं करेंगे किसी से सहयोग नहीं लेंगे किसी का विश्वास नहीं करेंगे संदेह नहीं करना है किंतु विश्वास करने से पहले किसी का उपकार करने से पहले कुछ तो सोचना चाहिए अपनी योजना गुप्त रखिए और अपनी योजना को उसी को बताइए आज जो हमेशा से आपको अच्छा परामर्श देते आए हैं सफलता में सहायक सिद्ध होंगे
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503