डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड द्वारा प्रस्तुत राशिफल क्या कहते हैं आपके सितारे देखिए अपना राशिफल :- २७::०४::२०२५ रविवार 🙏🏻
१ 💐मेष राशि–
रुका हुआ काम फिर से आरंभ हो जायेगा और रुके हुए धन वापस आ सकते हैं। काम और सफलता में बाधाएं आ सकती हैं। मानसिक तनाव रहेगा। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा किन्तु बिना मतलब कलह और धोखा का सामना करना होगा आज आपको।सगे संबंधियों से मेल-जोल बढ़ेगा। स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए और स्वभाव में लचीलापन लाइये दिनभर सफलता मिलती रहेगी। जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी आपको। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा माता-पिता बच्चों से अपने मित्रों और सहयोगियों से अच्छा व्यवहार कीजिए।
२👏 वृष राशि–
भारी सफलता मिलेगी तो भारी कूटनीतिक धोखा देने वाले भी सामने आयेंगे। आमदनी और लोकप्रियता में वृद्धि होगी।बचत करने पर ध्यान देना होगा आपको बहुत व्यय हो सकता है आज। अपने परिवार अपने समाज अपने आप से सच्चा प्यार होगा। स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए पाचनतंत्र और रक्त संबंधी समस्या पर ध्यान दीजिए। यात्रा और आयात-निर्यात से लाभ होगा।देश विदेश से सम्पर्क हो सकता है आज।हर प्रकार से सुखी और सफल दिन मंगलमय जीवन सबकुछ अच्छा। अपने समय अपनी सम्पत्ति और बुद्धि का अच्छा उपयोग कीजिए। माता-पिता बनने जा रहे हैं आप तो जच्चा-बच्चा दोनों पर ध्यान दीजिए।
३💐 मिथुन राशि —
सुंदर सुव्यवस्थित और सफल दिन। नौकरी सम्पत्ति धन सबकुछ ठीक। प्रोमोशन का योग। धीरे धीरे ही सही किंतु सही दिशा में परिश्रम कीजिए सर्वाधिक सफलता मिलेगी। बोलने पर नियंत्रण कीजिएगा।हर प्रकार के सम्बन्ध का अच्छा सम्मान कीजिए। माता-पिता बच्चों और साथ काम करने वाले लोगों से मधुर संबंध बनाकर रखिए।आज आपका सुन्दर भाग्योदय होगा
गलत निर्णय नहीं लीजिएगा
४👏 कर्क राशि —
आपको नौकरी में व्यवसाय में और अपने जीवन की तैयारी में अच्छा लाभ होगा सबका साथ और सबका सहयोग मिलेगा किंतु आपको अपने भाग्य उदय के लिए आज बहुत सावधानी और परिश्रम से काम करना होगा। अपने परिवार से भाइयों से झगड़ा नहीं कीजिएगा आज आपको हर प्रकार के सफलता मिलेगी हर प्रकार से सम्मान मिलेगा आपके संपत्ति में वृद्धि होगी जिसके कारण कुछ लोग आपसे अंदर ही अंदर ईर्ष्या करेंगे ऐसे लोगों से झगड़ा करने के स्थान पर आप अपने काम पर ध्यान दीजिए भारी सफलता मिलेगीआपको। जो काम रूके हुए थे जो सम्मान आपको नहीं मिल पा रहे थे आज हर प्रकार से आपको सफलता मिलेगी आपका सम्मान में विधि आपके अच्छे काम के कारण होगी प्रमोशन भी होगा जो खरीदारी करना चाहते हैं वहां भी आपको लाभहोगा
५ 💐सिंह राशि –
अचानक बाहर जाना पड़ सकता है और बहुत सारे अनजाने लोगों का सामना करना होगा आज अच्छे-अच्छे लोगों का परिचय होगा आपको और समाज के लिए अपने देश के लिए बहुत सारे काम करने होंगे। आज का दिन आपके प्रभुत्व में वृद्धि का है। आपका सम्मान में वृद्धि का है तो आज दायित्व है दुनिया भर के रहेंगे ।अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए। जैसे-जैसे आपको आमदनी होगी आपका व्यय भी बढ़ेगा आज। वैसे लोगों के साथ कोई संबंध नहीं रखें जो चरित्र का महत्व नहीं देते हैं। आपके भाग में आज अच्छा देखने को मिलेगा आपकी नौकरी में सीधे-सीधे वृद्धि होगी आपको प्रमोशन भी हो सकता है आपकी संपत्ति में भूखी होगी आपके पिता का दिन आज अच्छा रहेगा और आपके मन के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। सगे संबंधियों में कुछ तनाव हो तो बीच बचाव करने में आप संयम का परिचय दीजिएगा। कोई भी काम आज इतनी आसानी से नहीं होगा ।किंतु आप थोड़े से बुद्धिमता का परिचय दीजिएगा साहस से कम कीजिएगा और अंदर से खुश रहेगा तो आज हर असंभव संभव में बदल जाएगा।
६ 👏कन्या राशि —
आप जितना भी अच्छा कम कीजिएगा आज उसका पुरस्कार आपको उतना ही अच्छा मिलेगा। जो लोग निर्दय प्रवृत्ति के हैं जिन्हें मानवता से और सच्चे प्यार से कोई संबंध नहीं है वैसे लोगों के साथ दया भाव रखने की आज कोई आवश्यकता नहीं है। अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा आपकी आमदनी में प्रत्यक्ष रूप से बिजी होगी आपका ध्यान में बिजी होगी आपका सम्मान में विजय होगी आपके कार्य करने के क्षमता वृद्धि होगी और आपके कार्य करने की शैली में परिवर्तन हो इसलिए आज आप अपने समय का अच्छा उपयोग कीजिएगा लोगों से आपका सहयोग मिलेगा और आपका पुरुषार्थ आपका व्यक्तित्व आज खुलकर आपको साथ देगा। आज आपको एक संतुलित व्यवहार संतुलित दिनचर्या का पालन करना होगा। अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिएगा जल्दी पति-पत्नी में दूरी चल रही है तलाक की समस्या चल रही है पति-पत्नी में कोई बीमार है तो आज माता महालक्ष्मी और भगवान भोलेनाथ का ध्यान कीजिए अपना सब कुछ विघ्नहर्ता गणेश जी को समर्पित कर लीजिए सब कुछ ठीक हो जाएगा।
७ 💐तुला राशि —
आपकी राशिफल शुभ ग्रह का प्रत्यक्ष रूप से प्रभाव है यह सारे ग्रह आपको सफलता में प्रगति में और पारिवारिक सामाजिक व्यवसायिक जीवन में अच्छा परिणाम देंगे। आज आपके कार्य कुशलता की अग्नि परीक्षा है क्योंकि आज आपको भारी से भारी सफलता आसानी से मिलेंगे किंतु छोटे से छोटे सफलता के लिए ऐंड़ी चोटी का पसीना एक करना होगा। आपके बढ़ते प्रभाव व्यवसाय में नौकरी में जीवन की तैयारी में हर क्षेत्र में सफलता को देखकर कुछ दुष्ट लोग घबरा जाएंगे वह आपसे झगड़ा करना चाहेंगे आपको सम्मोहित करके आपसे गलत काम करना चाहेंगे इन सबसे आपको दूर रहना है बचना है। आपके व्यवसाय में नौकरी में कोर्ट कचहरी में सफलता मिलेगी और जो आपका काम आपका व्यवसाय आपकी आमदनी ठप जैसे पड़ गए थे आज सब कुछ ठीक-ठाक रहेगा।
८ 🪷वृश्चिक राशि —
अपना दान पत्र प्रेम अच्छा रखें किसी से वैर नहींकीजिए। आज आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी और आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी आपका सम्मान बढ़ेगा आपका व्यक्तित्व लोगों को प्रभावित करेगा तो कुछ लोग आपको निशा दिखाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ऐसे लोगों से बड़ी कठोरता और बुद्धिमानी से दूरी बनाकर रखें। धन के क्षेत्र में विद्या के क्षेत्र में शिक्षा और खेलकूद के क्षेत्र में प्रशासन के क्षेत्र में आपको भारी सफलता मिलने जा रही है बस अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए और कैफ की समस्या या पाचन तंत्र की समस्या रहती है तो उसे पर ध्यान दीजिए अपने बड़े भाई से और अपने पत्नी के भाई से झगड़ा नहीं कीजिएगा। अपने व्यवसाय में आर्थिक सफलता में आमदनी की विधि में आप आज सब कुछ अच्छा प्राप्त कीजिएगा तो अपने रूपों को बर्बाद नहीं किया जाएगा अपने बुद्धि का अपने संपत्ति का अच्छा उपयोग कीजिएगा सोच समझकर बोलिएगा और सोच समझ कर उत्तर दीजिएगा आज आपके भाग्य में भारी सफलता लिखी हुई है।
९ 🌺धनु राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए आपकी राशि पर अच्छे ग्रहण का प्रभाव यदि आपको बात-बात में डर होता है आपके धड़कन में बढ़ जाती है अब बहुत बोलने लगते हैं तो अपने स्वभाव पर अपने स्वास्थ्य पर पूरा नियंत्रण कीजिए घर में और नौकरी में जो धोखा देने वाले लोग हैं चुगली करने वाले लोग हैं ऐसे लोगों से अधिक आर्थिक लेन देन या वैचारिक लेन देन नहीं कीजिएगा। किसी के कहने पर किसी के उकसाने पर कोई गलत निर्णय नहीं लीजिए यदि आप पिता बनने जा रहे हैं मां बनने जा रहे हैं तो बच्चों पर ध्यान दीजिए गर्भधारण में समस्या हो रही है आप लीवर के समस्या से बहुत ट्रस्ट है तो आज भगवान विष्णु का ध्यान कीजिए माता दुर्गा जी का ध्यान कीजिए आपका काम बनेगा सुख और दुख जीवन के दो अभिन्न अंग है इस बात को आज आसमान रखिएगा तो असफलता जो आज मिलने जा रही है उसे पर आसानी से आप विजय प्राप्त कीजिएगा और भारी सफलता का आनंद लीजिएगा।
१० 👏मकर राशि —
अपने धन संपत्ति का अच्छा उपयोग कीजिए यदि आपको गर्मी की समस्या है नींद की समस्या रहती है बिना काम किया आप थकावट का अनुभव करते हैं जबकि आपको बहुत सारे काम करने हैं ।रात-रात भर आपको जाकर काम करना है ऐसी स्थिति में आप आज योग प्रणाम कीजिए एकदम शांत हो जाइए और खान-पान पर पूरा नियंत्रण कीजिए ।आज आपको स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है क्योंकि बहुत सारे काम संपन्न करने होंगे आपको। आपके व्यवसाय के क्षेत्र में नौकरी और घर परिवार के क्षेत्र में भारी सफलता मिले अपने संपत्ति की रक्षा कीजिए अपना दान पत्र जीवन बताइए किस कहाँ पर ना तो अपने माता-पिता का अपमान कीजिए ना पत्नी का दोनों का सम्मान कीजिए और अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखें बहुत सुंदर और सफल दिन है आपका आप प्रयास कीजिए आज अपने धन का अच्छा उपयोग कीजिए आपके पराक्रम में वृद्धि होगी आप बाहर भी जा सकते हैं आपका काम अपने क्षेत्र से बाहर भी हो सकता है आपके अंदर आने के नए स्रोत अपने वर्तमान स्थान और बाहर से भी हो सकते हैं इसके लिए आपको तत्परता दिखाने होगी और मानसिक रूप से प्रसन्न रहना होगा अंदर से प्रसन्न रहिए खुश रहे आपके आधे अधूरे सपने आज पूरे होने जा रहे हैं किंतु आपको आज संघर्ष और धोखा दोनों का भारी सामना करना होगा अपमान बिना मतलब मिलेगा महादेव का ध्यान कीजिए अपमान का घूंट पी जाइए क्योंकि आपको आज भारी सफलता मिलने जा रही है आपको सफलता की ओर जाना है।
११💐 कुम्भ राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए अपने विचारों में ताजगीला अपने व्यवहार का नया रूप दीजिए आज आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण सफल दिन है कई महीनो से आप आर्थिक अभाव से जूझ रहे थे एक महीना और रुक आइए आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा कुछ प्रयास नहीं करने पर ढेर सारे कृपया आते थे आज बहुत प्रयास करके भी आपको आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी इसलिए मन को विचलित नहीं कीजिए। धैर्य संयम और साहस का परिचय दीजिए आप आज इतना प्रसन्न रहेगा चरित्र में उदारता रखिएगा अपने नए पुराने मित्रों से अच्छा व्यवहार कीजिएगा सबको ध्यान रखने के साथ-साथ आज आप अपने स्वास्थ्य पर अपने जीवन के आनंद पर ध्यान दीजिए आप व्यवसाय में कुछ अलग करना चाहते हैं आज का दिन आपके लिए सर्वश्रेष्ठ दिन है एक-एक पैसे के लिए आज आपको बहुत परेशान करना होगा तो कुछ देर के बाद रुपए और सम्मान दोनों आपके पास चलकर आएंगे।
१२🚩मीन राशि —
अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा वैसे लोगों से कोई संपर्क नहीं कीजिएगा इनका व्यवहार चल सरल अच्छा नहीं है जैसे बोलने पर नियंत्रण नहीं है और जो हमेशा धोखा देकर अपना काम बनाते हैं किसी को उल्लू बनाकर उसको बर्बाद कर देते हैं ऐसे मित्रों से ऐसे लोगों के साथ आर्थिक लेनदेन वह वैचारिक लेनदेन नहीं के बराबर करना है।
आपका दिन आर्थिक रूप से प्रतिष्ठा के हिसाब से सामाजिक सरोकार के अध्यक्ष कौन से बहुत सुंदर है यदि आपका पेट खराब रहता है बहुत गुस्सा आता है हर किसी पर तुरंत आपके घर जाते हैं या क्रोध में आ जाते हैं आयोग कीजिए भगवान का ध्यान कीजिए श्री विष्णु भगवान और हनुमान जी का ध्यान कीजिए आज का दिन आपकी सफलता के लिए जाना जाएगा। नहीं चाहने पर भी आपको समाज के लिए काम करना होगा आपके व्यवहार कुशलता से लोग आपको बहुत सारे दायित्वेंगे जो अपने साथ-साथ अपने परिवार अपने समाज और अपने देश के लिए काम देगा इतने सारे दायित्व आपके माथे पर अभी बहुत दिनों तक रहेंगे तो आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रसन्न रहना सीखिए। आज आपका दिन हर प्रकार से मंगलमय है आपकी सफलता आपके आसपास ही है बस व्यवहार से परिश्रम से टकराता से उसे प्राप्त करना है किंतु खुश रहे क्रोध नहीं कीजिए भारी वजन नहीं उठाई के रूप में कमर में समस्या आ सकती है।👏🙏🕉️🌺👏🙏🕉️🌺👏🙏🌺 आज आपका दिन मंगलमय हो आपको सफलता मिले। *((डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503))* जय श्री सीताराम