*महामहीम राज्यपाल सीपी राधकृष्णन ने मांदर बजाकर , करमा पर्व का दिया झारखंड वासियों को बधाई
ढोल और मांदर की थाप के साथ प्राकृतिक पर्व कर्म का उल्लास , राजधानी में देखा जा रहा है ,
भाई -बहन के पवित्र बंधन का पर्व करमा को लेकर राँची कॉलेज के जनजातीय विभाग में धूमधाम से मनाया जा रहा है इसमें शामिल होने के लिए बतौर मुख्य अतिथि राज्य के महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन , सांसद संजय सेठ समेत कई गणमन अतिथि पहुंचे , मांदर बजाते हुए राज्यपाल करमा स्थल पर प्रवेश किये
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा, लोकसभा सांसद संजय सेठ के अलावा विश्वविद्यालय के कई अधिकारी और छात्र कार्यक्रम में है मौजूद रहे ……