सिंह गर्जना, हास्यासन और तालीवादन से गुंजायमान हुआ हिंदुस्तान मित्र मंडल हाई स्कूल
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच अलग पहचान बना चुका हिंदुस्तान मित्र मंडल फिर एक बार सबसे अलग कुछ करने की मंशा से योग के कार्यक्रम के द्वारा चर्चा में रहा ज्ञात हो कि योग एंबेस्डर व शिक्षिका शेफाली महतो, स्नेह कुमारी और प्रधानाध्यापक कुमार संदेश के प्रयासों से गोलमुरी हिंदुस्तान मित्र मंडल हाई स्कूल प्रांगण बच्चों के सिंह गर्जना, हास्यासन और तालीवादन से गूंज उठा। पतंजलि युवा भारत द्वारा आयोजित एक दिवसीय योग जागरण शिविर में विद्यालय के सैकड़ों बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने योग के कई आसन और प्राणायामों को गंभीरता से सीखा।
भारत स्वाभिमान न्यास, पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी अजय कुमार झा और युवा योग प्रशिक्षक मनोज श्रीवास्तव ने योग के माध्यम से जीवन जीने की कला सिखलाई। इस अवसर पर अजय कुमार झा ने कहा कि योग जीवन जीने की संपूर्ण कला है। इससे ना केवल हम रोगमुक्त होते हैं बल्कि परमात्मा से भी जुड़ जाते हैं। युवा योग प्रशिक्षक मनोज श्रीवास्तव ने योग को विद्यालय के नियमित पाठ्यक्रम मे जोड़ने की आवश्यकता बताया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में अनिल कुमार, सनोज कुमार, राजेश कुमार, अरविंद कुमार, अजीत कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, नूतन कुमारी, रितंभरा एवं शशिकांत दुबे की अहम भूमिका रही।