हिन्दू नव वर्ष यात्रा विश्व हिन्दू परिषद् के नेतृत्व में तय समय एवं स्थान से ही निकलेगी
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पूर्व संध्या पर हिन्दू नव वर्ष की शोभा यात्रा गोलमुरी से अपराह्न 02 : 00 बजे आरंभ होगी जो सुभाष मैदान में भारत माता की आरती व हिन्दू वीर का सम्मान के उपरांत संपन्न होगी ।
नव वर्ष यात्रा का आयोजक हिन्दू उत्सव समिति रहेगा । यह निर्णय विश्व हिन्दू परिषद् की बैठक में जमशेदपुर के सभी हिंदूवादी संगठनों ने ली है ।
अतः विश्व हिन्दू परिषद् हिन्दू नव वर्ष यात्रा में समस्त शहर वासियों को गोलमुरी के लिए आवाहन करती है कि आज नव वर्ष के पूर्व संध्या में निकलने वाली यात्रा में समिम्लित होकर इस यात्रा को भव्य रूप से पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएं । हिन्दू उत्सव समिति ने पूर्व में तय किया था कि यात्रा हर वर्ष हिन्दू नव वर्ष यात्रा शहर के अलग अलग स्थान से बदल कर यात्रा निकलेगा उसी क्रम में इस वर्ष यात्रा गोलमुरी से निकल कर सुभाष मैदान आएगा
हिन्दू उत्सव समिति आगामी सभी हिन्दू धार्मिक आयोजन को एक साथ मिलकर आयोजन करेगी,
हिन्दू उत्सव समिति में प्रमुख रूप से अजय गुप्ता , दीपक वर्मा , रवि प्रकाश सिंह,अमित शर्मा,बलबीर मंडल,चिंटू सिंह,चंदन चौबे,शंकर राव, गोपी राव,सुभाष चटर्जी प्रमुख भूमिका निभाएंगे।