उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंसूरचक का वार्षिकोत्सव परीक्षाफल सह सम्मान समारोह आयोजित
बेगूसराय: प्रखंड के नरनारायण सिन्हा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव परीक्षाफल सह सम्मान समारोह का आयोजन गुरूवार को विद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य कौशलिया देवी , पत्रकार संघ के अनुमंडल सचिव आशीष भूषण दत्त झा, पूर्व प्रधानाध्यापक रामाशीष महतो, प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार,वरीय शिक्षक एस मलिक, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान, भाषण आदि विद्यालय से बच्चों को जोड़ने पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।पूर्व प्रधानाध्यापक रामाशीष महतो ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ अपनी संस्कृति को भी नहीं भूलना चाहिये।
बड़ो का आदर व छोटों से प्यार करना चाहिये। प्राचार्य संजय कुमार ने कहा कि आज के बच्चे कल के देश का भविष्य हैं। बच्चों को मेहनत कर देश का भविष्य संवारने में अपना योगदान देना चाहिये। कुदंन कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन धर्मेंद्र कुमार व अनल रूनेश ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने वार्षिक परीक्षाफल का छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देते हुये कहा कि नवम वर्ग में वार्षिक परीक्षाफल में विद्यालय में उच्च स्तरीय अंक प्राप्त करने वाले दस छात्र छात्राओं में आर्यन राज 489, प्रज्ञा भूषण 455, प्रेरणा कुमारी 449, नेहा कुमारी 430, वर्षा रानी 429, नाहिया प्रवीण 422, सृष्टि कुमारी 417, सोनू राज 415, अभिषेक कुमार 407, रविन्द्र कुमार रौशन 409 लाने वाले सभी दस छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।
परीक्षा देने के बाद परीक्षाफल जारी होने पर बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान मिलना चाहिये। कार्यक्रम में समाजिक कार्यकर्ता गंगा चौधरी , पप्पू साह, शिक्षिका भारती, अनिता, राखी, शिक्षक आशीष कुमार , अनल रूनेश, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कुंदन कुमार,अजय कुमार, विवेक कुमार आदि उपस्थित थे ।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट