हेलमेट चेकिंग हो लेकिन अपराध पर रोक कब लगेगा बताये जिला पुलिस – कन्हैया सिँह
राष्ट्र संवाद, संवाददाता
आजसू पार्टी जिला समिति पूर्वी सिंहभूम कन्हैया सिँह के नेतृतव मे स्टेशन चौक पर यातायात पुलिस के अमानवीय व्यवहार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान सह पोस्टरकार्ड अभियान जो राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क़ो उपायूक्त महोदय के माध्यम से भेजा जायेगा इस अभियान कि शुरवात कर रहे कन्हैया सिँह ने कहाँ कि राज्य कि पुलिस हेलमेट नहीं पहनने वाले क़ो बड़ा अपराधी मानने लगी हैं जिनके गाडी का पेपर मे कोई त्रुटि हैं तो उसे फांसी जैसी सजा का गुनाहगार बन जाता हैं उन्हें घंटो प्रताड़ित कर उनका डॉन किया जाता हैं लेकिन शहर मे हर दिन खुलेयाम हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं लेकिन जिला पुलिस सिर्फ आश्वाशन दे पिंड छुड़ा लेते हैं कल करनी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिँह जैसे समाजिक कार्यकर्ता कि हत्या खुलेयाम दिन दहाँडे हो रही हैं और घटना के सुचना देने के बाद पुलिस अपाहिज कि भूमिका मे मुकदर्शक बने ख़डी रहती हैं और एम्बुलेंस के बगैर लाश लगभग 3 घंटे तक जमीन पर पड़ा रहता है ऐसी दुर्व्यवस्था के दोषी कौन हैं कन्हैया सिँह ने कहा कि ये आंदोलन यातायात पुलिस क़ो आगाह किया जा रहा हैं जो लगभग पुरे माह तक हर चौक पर कुया जायेगा और अगर उसके बाद भी सुधार नहीं हुआ तो सड़क पर उत्तर आंदोलन करेंगी आजसू |
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला कारकारी अध्यक्ष संजय मालकार, कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, मृत्युंजय सिँह,ललन झा, चन्द्रश्वर पांडेय, आंनदी ओझा,अरुप मल्लिक, सगीता कुमरी, पुष्पा देवी, लक्ष्मी देवी,संजय करुआ, प्रवीण प्रसाद,महेश सिँह,सचिन प्रसाद, सुनील प्रसाद, सुधीर सिँह, कुंवर रजनीश सिँह, मुन्ना कुमार,मिथलेश कुमार राय, कृष्ण रवि राज, समेत अन्य मौजूद रहे |