अशोक कुमार ठाकुर की रिपोर्ट,
तेघड़ा (बेगूसराय)
3 दिनों से हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्र एवं पूरे नगरीय क्षेत्रों को पानी से सराबोर कर दिया है। बारिश के साथ तेज हवा ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। दशहरा के बाद एक बार फिर से बारिश ने अपना रुतबा दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार एवं मंगलवार की रात्रि मैं हुई मूसलाधार बारिश ने तेघरा एवं बरौनी नगर परिषद क्षेत्रों में पूर्व से बनी जलजमाव की स्थिति को भयावह कर दिया है पूरे क्षेत्र पानी से सराबोर हो गया है। जिससे स्थानीय नगर क्षेत्रों तथा बाजार के मार्ग से आने जाने वाले लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों की भी वही स्थिति बनी हुई है। बारिश के साथ तेज हवा के कारण आलापुर गौरा मार्ग सहित कई जगहों पर कई पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गई । साथ ही फूस एवं टीन से बने छप्पर भी उड़ गए। कई घरों में पानी लगने की वजह से घर छतिग्रस्त हो गया है। पिढ़ौली, रात गांव ,आधार पुर,गौरा 1, गौरा 2 सहित अन पंचायतों में लगातार बारिश से गांव व मोहल्लों के सैकड़ों घरों में पानी प्रवेश कर गया है। गौरा एक वार्ड संख्या 7 एवं 13 की पोखर की भीड़ एवं निचले हिस्से में बसे दर्जनों घर में महीनों से पानी जमा हुआ था। कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इन तेज बारिश की वजह से घर में प्रवेश पानी का जलस्तर काफी 2 गुना बढ़ जाने से वहां के रहने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल है। कब अनहोनी हो जाए यह कहा नहीं जा सकता। स्थिति भयावह बना हुआ है। जिस क्षेत्र का निरीक्षण 15 दिन पूर्व अंचलाधिकारी तेघरा परमजीत सिरमौर के द्वारा किया जा चुका है। लेकिन नतीजा जस का तस है। गौरा भगवती स्थान मार्ग एवं कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सामने जल जमाव की स्थिति पूर्व से बना हुआ था बारिश की वजह से रास्ते पर 2 फीट से ऊपर पानी लग जाने की वजह से लोगों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।