एयर इंडिया खरीदने पर टाटा समूह को हार्दिक बधाई – भरत सिंह
जमशेदपुर 9 अक्टूबर – टाटा समूह के द्वारा एयर इंडिया को खरीदने पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह आर.वी.एस. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सचिव श्री भरत सिंह ने टाटा समूह को बधाई देते हुए कहा कि हमें बेहद खुशी है कि टाटा एयरलाइंस का महत्वपूर्ण अंग एयर इंडिया की घर वापसी हो गई है! हमें पूर्ण विश्वास है कि टाटा समूह के संरक्षण में एयर इंडिया फिर एक बार नई ऊंचाइयों को छुएगा! हम टाटा समूह से जमशेदपुर में एक मुख्य एयरपोर्ट बनाकर यहां से पटना, रांची, लखनऊ, इलाहाबाद आदि क्षेत्रों के लिए विमान सेवा शुरू करने का आग्रह करते हैं! साथ ही केबल कंपनी को भी शुरू करने पर विचार करने का आग्रह करते हैं ताकि वहां के कर्मचारियों को फिर एक बार रोजगार के अवसर मिल सके! ज्ञात हो कि केबल कंपनी विगत 20 साल से बंद पड़ी है जिस कारण से यहां के कर्मचारियों की हालत दयनीय हो गई है!