स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया सिविल सर्जनों के साथ समीक्षा बैठक
ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य व्यवस्था पर होगा फोकस, हाट बाजारों में लगेगा चलंत स्वास्थ्य केंद्र
झारखंड के स्वास्थ्य विभाग का कायाकल्प करने के लिए दृढ़संकल्पित स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने आज राज्य के सभी सिविल सर्जनों के साथ समीक्षा बैठक की और वर्तमान स्थिति को जाना।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग राज्य का सबसे महत्वपूर्ण विभाग होता हैं।ये सेवा का विभाग हैं, माना कि संसाधनों की कमी है लेकिन इसे चुनौती के रूप में लेना है।
अच्छा काम करने वाले और ईमानदार पदाधिकारियों को पुरस्कृत करेंगे
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में अच्छे काम करने वाले और ईमानदारी से काम करने वाले पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।उन्होंने धनबाद में हुए डॉ कैलाश प्रसाद के हमले के बाद सिविल सर्जन की जिम्मेदारी और कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्हें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि खुले मन से काम करे, दिक्कत हो तो उन्हें बताये
एक जिले में पोस्टिंग होने के बाद भी दूसरे जिले में प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले चिकित्सकों की जिम्मेदारी तय करें सिविल सर्जन, डॉक्टर पर नही सिविल सर्जन पर होगी कार्यवाई
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यदि कोई चिकित्सक एक जिले में पदस्थापित हैं और तब भी दूसरे जिले में जाकर प्रेक्टिस कर रहे हैं तो इसके लिए जिम्मेदार जिले के सिविल सर्जन होंगे।सिविल सर्जन ऐसे मामले को देखे नही तो कार्यवाई सिविल सर्जन पर होगी।
ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सा व्यवस्था पर होगा सरकार का ध्यान, हाट-बाजारों में लगेगा चलंत मेडिकल कैम्प
ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग एक बड़ी पहल करने जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जिले के सभी सिविल सर्जनों से ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले मेलों और साप्ताहिक हाटों-बाजारों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया हैं।उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण इलाकों के लोगों तक स्वास्थ्य सेवा को पहुँचाना हैं इसलिए जहाँ भी बाजार या साप्ताहिक मेला लगता है वहाँ मेडिकल कैम्प नियमित रूप से लगाया जाएगा।कैम्प में डॉक्टर के साथ नर्सिंग स्टाफ और मेडिसिन भी उपलब्ध रहेगा।ये भी ध्यान दिया जाएगा कि वातावरण और परिस्थितियों के अनुसार होने वाले रोगों के लिए उपचार की व्यवस्था इस चलंत चिकित्सा शिविर में हो।
भ्रष्टाचार। पर जीरो टॉलरेंस
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी अधिकारी को डरने की जरूरत नहीं हैं, सिविल सर्जन भी मन से डर हटा दें, न किसी को घूस देना है न किसी को लेना है, भ्रष्टाचार के मामले पर सख्त कार्यवाई की जायेगी।
15 दिनों में कार्ययोजना तैयार कर भेजे प्रस्ताव
स्वास्थ्य मंत्री जी ने सारे सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि 15 दिनों के अंदर अपनी कार्ययोजना तैयार कर विभाग को भेजे, साथ ही जिले में वर्तमान मानवसंसाधन, आधारभूत संरचना समेत अन्य चीजों की वस्तुस्थिति बनाकर विभाग को दे।स्वास्थ्य विभाग इस दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य करेगा।
महिला संबंधित रोगों और कुपोषण पर विशेष ध्यान दे
स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने सिविल सर्जनों को निर्देश दिया है कि महिला संबंधित रोगों के रोकथाम और उपचार के लिए विशेष ध्यान दे, साथ ही उन्होंने कुपोषण के लिए भी एक मजबूत एक्शन प्लान बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री नितिन कुलकर्णी, अभियान निदेशक, राज्यों के सभी सिविल सर्जन समेत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी और जिला अकॉउंट पदाधिकारी उपस्थित थे।