सोनारी क्षेत्र के परदेशी पाड़ा में नाली निर्माण एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस्ती में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार जननायक श्री राहुल गाँधी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला कॉंग्रेस कमिटी के वरीय महासचिव एवं मानगो के प्रभारी मनोज झा तथा सोनारी-कदमा कॉंग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष श्री सुनील झा (बबुआ झा )के द्बारा कदमा उलियान बजरंग अखाड़ा स्थित श्री श्री करुणामई काली मंदिर एवं श्री श्री भुवनेश्वरी काली मंदिर भाटिया बस्ती के पुजारियों के बीच कच्चा अनाज एवं जरूरत की सामग्री (चावल,आटा ,दाल,सरसों तेल,चूड़ा,साबुन सोयाबीन ,चायपत्ती , दूध ,
हल्दी,नमक,बिस्कुट)आदि का वितरण किया.उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के दौरान सरकार के द्बारा मंदिर तो खुली है परन्तु श्रध्दालु एवं भक्तगण का प्रवेश निषेध है , जिस कारण पुजारियों की पारिवारिक एवं आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है , इस बावत कई पुजारियों ने माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से मदद की अपील की थी इसी क्रम में माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने पुजारियों क़ो मदद करने का निर्देश दिया है.जिला कॉंग्रेस कमिटी के वरीय महासचिव श्री मनोज झा ने बताया कि माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने अपने सभी साथियों को निर्देश देते हुए कहा है कि क्षेत्र के प्रत्येक जरूरतमंद क़ो हरसंभव मदद एवं सेवा किया जाय.सामग्री वितरण कार्यक्रम में वरिष्ट कॉंग्रेस नेता सामंतों दा ,राजेश गोराई , गुरु चरण मोहन्ती , बिशू दास , देबाशीष डे आदि सहयोग किया।
सोनारी क्षेत्र के परदेशी पाड़ा में नाली निर्माण एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस्ती में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता के अनुशंसा पर नगर विकास विभाग एवं अक्षेस जमशेदपुर के द्वारा सोनारी क्षेत्र के परदेशी पाड़ा में नाली निर्माण एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस्ती में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ बस्ती वासियों द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया । इस अवसर पर समाजसेवी बड़े भाई श्री गुड्डू गुप्ता जी,सोनारी कार्यालय प्रभारी बबन शुक्ला,अक्षेस जमशेदपुर प्रभारी प्रभात ठाकुर,कदमा-सोनारी प्रखंड अध्यक्ष सूनील जा, कांग्रेस सोनारी थाना अध्यक्ष बंटी शर्मा, संजय सिंह, बिनोद रजक, कैलाश ठाकुर, दिलीप साहू, अमित दास, भरत गढेवाल, गोविंद दास, संतोष जैन, राजू सिन्हा,सुकू चौहान,नवीन शुक्ला,संदीप शर्मा,अनील सिंह, श्रवण दास, अशोक सिंह,श्रिषटी मछुआ,हरी दास, मुन्ना पाठक,तुला भाई, रवि, मनोज साहू आदि उपस्थित हुए।