फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, ईरबा, राँची
लैंप लाइटिंग एवं कैपिंग सेरेमनी स्वास्थ्यय मंत्री बोले नर्सिंग को हम नोबेल प्रोफेशन कहते हैं
आज दिनांक 26 3:00 2021 दिन शुक्रवार को फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग में 17 वां लैंप लाइटिंग एवं कैपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री बन्ना गुप्ता हेल्थ मिनिस्टर झारखंड सरकार विशिष्ट अतिथि श्रीमती रमा खलखो जोनल कोऑर्डिनेटर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व मेयर रांची श्री सैयद अहमद अंसारी सीनियर एडवाइजर मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल श्री मंजूर अहमद अंसारी एडवाइजर मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी वीवर्स हॉस्पिटल श्री अनवार अहमद अंसारी चेयरमैन दी छोटानागपुर रीजनल हैंडलूम कोआपरेटिव यूनियन लिमिटेड फ्लोरेंस कॉलेज के निदेशक मोहम्मद अहसान अंसारी आदि उपस्थित थे
इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में श्री बन्ना गुप्ता एवं विशेष अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया तथा छात्र-छात्राओं को नर्सिंग कैप पहनाकर उन्हें नर्स का शपथ दिलाया गया इसके साथ साथ स्टेट टॉपर जीएनएम के तौसीफ इकबाल द्वितीय वर्ष प्रथम रैंक तथा विशाल कुमार द्वितीय रैंक, बीएससी नर्सिंग यूनिवर्सिटी टॉपर लवली कुमारी प्रथम रैंक अकादमिक टोपर नूर मोहम्मद, नेहा कुमारी, वर्षा कुमारी, रेखा कुमारी को सम्मानित किया गया एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए मुख्य अतिथि श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि द्वीप का अर्थ अँधेरे को उजाला करना है, आशा देना और अपने आप को किसी और के लिए समर्पित करना है! इसी लिए आज का कार्यक्रम लैंप लाइटिंग एवं कैपिंग सेरेमनी आप सभी उभरते नर्सेस की जिंदगी में ये द्वीप का बहुत महत्व है, जिस तरह फ्लोरेंस नाइटिंगेल जिसे हम लेडी विथ लैंप के नाम से जानते हैं! कितने ही लोगों के जिंदगी में उजाला बन के आयी थी उसी नक़्शे कदम पे आप सभी नर्सेस को प्रशिक्षण लेकर हर वो व्यक्ति की जीवन का आशा बनना है, जिन्हें जरुरत है! लैंप लाइटिंग और कैपिंग सेरेमनी ये दर्शाता है की ये बच्चे नर्सिंग के दुनिया में पहला कदम रखने जा रहे ! आज नर्सिंग को हम नोबेल प्रोफेशन कहते हैं, जहाँ नर्सेस सेवा भावना से देखती है, उनके दर्द को अपना दर्द समझती हैं, उनके तकलीफ को अपना तकलीफ, उनके परेशानी को अपना परेशानी वो ये नहीं देखती की मरीज किस जाती का है, अमीर है या गरीब, किस रंग का है ! उनका बस एक ही लक्ष्य है कि दुनिया को रोग मुक्त बनाना है !
नर्सिंग प्रोफेशन आज की दुनिया में एक चुनौतीपूर्ण प्रोफेशन है, यहाँ हर मोड़ में कुछ नयी बाधा आती रहती है और उन बाधावों को पार करते हुए आप सभी को आगे बढ़ना है और मैं सभी छात्रों को सम्मान देना चाहता हूँ की वो इस प्रोफेशन को चुने हैं और उन माता-पिता को भी नमन करता हूँ जो अपने बच्चो को इस प्रोफेशन को चुनने के लिए प्रेरित किये !
आज इस मंच के द्वारा मैं सभी नर्सेस को धन्यवाद करना चाहता हूँ जो COVID-19 के समय अपने परिवार को छोड़कर एक दिवार की तरह जनता और कोरोना के बीच खडी रही, इसलिए मैं उन सभी बच्चो को सन्देश देना चाहता हूँ की आप सभी को अपने ऊपर गर्व करे की आप ऐसे प्रोफेशन को चुने हैं जहाँ आपको लोगों के आंसू पोछने का मौका मिला हैं और आज आप सभी लोग सिर्फ द्वीप नहीं जला रहे हैं बल्कि लोगों के लिए एक आशा की किरण जला रहे हैं साथ ही साथ आप सभी छात्रों से अनुरोध है कि आप मेहनत कर अपने ज्ञान को बढ़ाये और देश का कॉलेज का तथा अपने माता पिता का नाम ऊँचा करे और एक अच्छे नर्स बनकर इस कॉलेज से निकले !
विशिष्ट अतिथि रमा खलखो ने कहा कि यह बात सच है कि एक मरीज का इलाज डॉक्टर करता है मगर उस मरीज की देखभाल नर्स करती है वह मरीज से सिर्फ बाहरी जख्मों पर ही नहीं बल्कि उनके अंदरूनी रखना पर भी मरहम लगाती है ऐसी मदद की जरूरत मरीज को तब और ज्यादा महसूस होती है जब उसे बताया जाता है कि उसे कोई जानलेवा बीमारी है जब वह कुछ दिनों का मेहमान है रोगी के लिए एक नर्स को मां बनना पड़ता है श्रीमान मंजूर अहमद अंसारी ने कहा कि आज आप सभी उपस्थित छात्र- छात्राएं ऐसे द्वार पर खड़े हैं जिनके खुलते ही आप उस समाज मैं कदम रखते हैं जहां शारीरिक सुख से अलग हट के कोई और भी दुनिया है जहां आपको गर्व से खड़ा होना होता है सच्ची लगन से रहना और डेट विश्वास से बने रहता है लोगों की सेवा में डटे रहना है !
फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के निदेशक मो० एहसान अंसारी ने धन्यवाद् ज्ञापन करते हुए कहा की “स्वाश्थ्य सेवा में नर्सों की अहमियत बहुत बड़ी है, इसलिए वे सारी दुनिया के लोगों के स्वाश्थ्य के लिए बहुत कुछ कर सकती है, हर देश की स्वाश्थ्य व्यवस्था में काबिल स्वाश्थ्य सेवको में नर्सो की संख्या कुल मिलाकर 80 प्रतिशत है और इस संख्या से साफ़ जाहिर होता है कि 21 सदी का लक्ष्य हासिल करने में वे स्वाश्थ्य के क्षेत्र में जरुरी सुधर ला सकती है !
मौके पर संस्था के प्राचार्य जे एंजेलिन श्रीमती जिन्नत कौसर डॉक्टर शाहीन कौशर सुहास मुशर्रफ हुसैन शोएब अख्तर बारबरा बिन्हा विनीता खलखो रश्मि तिर्की विजयाश्री कुमारी नीलिमा नेहा लकड़ा डेविड अर्चना अंजू कलाम अंसारी हाजी मंसूर अंसारी अजहरुद्दीन शाहनवाज प्रियातोश रंजन आदि उपस्थित थे !