स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्वी सिंहभूम जिले में पहले कोरोना संक्रमित के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर जताई खुशी
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्वी सिंहभूम जिले में पहले कोरोना संक्रमित के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर खुशी जताते हुए कहा है कि जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण के संकट के बीच एक खुशखबरी आई है। आज कोरोना संक्रमित पहले मरीज कोरोना से लड़ाई जीत कर घर लौट आये हैं। माननीय मंत्री ने कहा कि ये टीम झारखंड और जमशेदपुर की इच्छाशक्ति की जीत है, हम लोग मिलकर लड़ रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से लेकर, हर मंत्री, अधिकारी, हर एक झारखंडी चाहे वो स्वास्थ्यकर्मी हो पुलिसकर्मी हो या प्रशासनकर्मी या फिर जनता हर किसी की भूमिका सराहनीय है। उन्होंने कहा है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि झारखंड जल्द ही कोरोना मुक्त राज्य बनेगा। उन्होंने बताया कि लौह नगरी को जल्द ही कोरोना मुक्त करेंगे, आशा है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।