Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » सरायकेला-खरसावां की सुर्खियां
    Breaking News झारखंड

    सरायकेला-खरसावां की सुर्खियां

    Nijam KhanBy Nijam KhanAugust 5, 2022No Comments6 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    उपायुक्त के निर्देशानुसार परिवहन पदाधिकारी के देखरेख में चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

    उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निदेशानुसार परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन के देख रेख मे सड़क सुरक्षा के टीम द्वारा सरायकेला CCR ROOM के समीप सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता करते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल एवं यातायात नियमों के अनुपालन सुनिश्चित कर कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, के बारे में जानकारी दी। साथ ही सभी से अपील किया गया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु परिवार एवं लोगो को प्रेरित करें।
    जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुन्दन वर्मा, अभियांत्रिकी विशलेषक आशुतोष कुमार सिंह एव तकनीकी सहायक घृत कुमार , व पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।

    प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्री मृतुन्जय कुमार के अध्यक्षता मे प्रखंड कार्यालय सभागार मे विभागीय पदाधिकारियों ,कर्मियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र मे वर्षापात कम होने के कारण संभावित सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए विशेष बैठक किया गया।

    जैसा की विदित है वर्षा ऋतु के बावजूद वर्षापात कम हुआ है इस कारण खरीफ फसल की बुवाई भी प्रभावित हुई है। उपायुक्त सरायकेला- खरसावां द्वारा जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में बरसात कम होने से संभावित सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए रणनीति तैयार करने के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरायकेला द्वारा की गई तथा बैठक में पंचायतवार जून और जुलाई माह में हुए वर्षापात की समीक्षा की गई। उपस्थित मुखियागण तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा यह जानकारी दी गई कि कहीं कहीं मात्र 3 से 4% रोपनी का कार्य हो पाया है तो कहीं 15 से 20% तक ही रोपनी का कार्य हो पाया है । किसी भी पंचायत में 20% से ज्यादा रोपनी की सूचना नहीं प्राप्त हुई। इस पर सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों से उनकी राय मांगी गई तो सभी ने सर्वसम्मति से कुछ परामर्श दिया जो बिंदु बार निम्नवत है-

    1. नदियों और जल स्रोतों के आसपास अवस्थित गांव में कृषि विभाग द्वारा पर्याप्त यंत्र उपलब्ध कराया जाए ताकि उन जल स्रोतों से जल लेकर सुख रहे धान के बीचड़े और अन्य फसल को बचाया जा सके।
    2. वैकल्पिक कृषि हेतु बीज की व्यवस्था कृषि विभाग द्वारा कराई जाए ताकि कुछ दलहन और तिलहन की फसल टांडभूमि और अन्य जगहों पर बुवाई किया जा सके जिससे कृषक आर्थिक रूप से परेशान नहीं हों ।
    3. सभी किसानों की सूची बनाई जाए जो कम वर्षा पात के कारण प्रभावित हो रहे हैं जिसका आकलन किसान मित्र एवं पंचायत स्तरीय सभी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से करते हुए यह सूची तैयार की जाए । जिसमें प्रभावित होने वाले किसानों का नाम प्रभावित क्षेत्र का क्षेत्रफल तथा वैकल्पिक बीज की आवश्यकता का आकलन कर जल्द से जल्द प्रखंड कार्यालय में जमा किया जाए ताकि उससे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा सके।

    4. बरसात कम होने के कारण सुखाड़ की संभावनाएं हर बार हो रही है इससे निपटने के लिए ठोस रणनीति ग्राम पंचायत स्तर पर तैयार कर उसे प्रखंड के माध्यम से जिला और राज्य को अवगत कराने का निर्णय बैठक में लिया गया ।
    उपस्थित विधायक प्रतिनिधि श्री सनद आचार्य द्वारा भी प्रस्ताव उपलब्ध कराने का अनुरोध सभी जनप्रतिनिधियों से किया गया ताकि उससे माननीय स्थानीय विधायक-सह- मंत्री महोदय को अवगत कराते हुए समस्या के समाधान कि अग्रतर कार्रवाई की जा सके । उपस्थित विधायक प्रतिनिधि श्री सुधीर महतो ने भी सूख रहे धान के बीचड़ों को बचाने हेतु प्रयास करने का आग्रह कृषि विभाग से किया । प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की तत्काल सभी कृषक मित्रों की बैठक बुलाकर उन्हें निर्देशित करें कि वह पंचायतों में मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण के साथ समन्वय स्थापित कर 1 से 2 दिनों के अंदर बैठक आहूत करें एवं कम वर्षा के कारण प्रभावित किसानों की सूची तैयार कर और उनके संबंध में आवश्यकताओं का आकलन कर सूची प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा सके।

    बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी मुखिया पंचायत समिति एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे पंचायत स्तरीय बैठक कर सुखाड़ की स्थिति से संभावित बेरोजगारी बढ़ने की स्थिति को देखते हुए अधिक से अधिक मनरेगा योजनाओं में लाभुकों को काम पर लगायें ताकि आवश्यकतानुसार उन्हें आर्थिक सहयोग किया जा सके । बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला के अलावा प्रमुख सरायकेला प्रखंड श्रीमती लक्ष्मी गागराई,विधायक प्रतिनिधि श्री सुधीर महतो एवं श्री सनद आचार्य, उप-प्रमुख सरायकेला प्रखंड, सभी पंचायतों के मुखियागण , पंचायत समिति सदस्यगण, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज, मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास , आत्मा कार्यालय से शालू कुमारी तथा सभी पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

    सप्ताहिक जनता मिलन में फरियादियों की उमड़ी भीड़ , फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उपायुक्त ने त्वरित समाधान के दिए निदेश

    समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में आज शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 40-50 लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के पास पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त ने कोविड मनको का अनुपालन सुनिश्चित कर आवेदन के माध्यम से बारी-बारी से लोगो की समस्याओं से अवगत हुए। बताते चले की कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान भी हुआ तो वहीं अन्य प्राप्त समस्याओं एवं शिकायतों के निवारण के लिए उसे संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजा गया। उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को विभिन्न माध्ययमों से प्राप्त सूचना या शिकायत पर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निदेश दिए। बताते चले की प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिल सकते हैं।

    बताते चले की आज जनता मिलन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, पेंशन सम्बन्धित मामले, मनरेगा , कल्याण विभाग सम्बन्धित मामले, चांडिल पोलटेक्निक कॉलेज मे अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, चांडिल अंचल क्षेत्र मे रसीद काटने, सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग समेत कई विभाग से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। जिसके समाधान सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त ने फ़ोन कॉल एवं आवेदन अग्रसित करते हुए विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निदेश दिए। बताते चले कई चांडिल अंचल क्षेत्र के घोड़ानेगी से विद्या प्रसाद महतो रजिस्टर टू में नाम जोड़ने एवं रसीद काटने को लेकर उपायुक्त के समक्ष पहुँचे, उपायुक्त ने उक्त मामले के त्वरित समाधान हेतु सम्बन्धित अंचलधिकारी को आवश्यक दिशा निदेश देते हुए नियमानुसार सभी आवश्यक प्रपत्रों देखते हुए लाभुक का नाम रजिस्टर टू में जोड़ने एवं रसीद काटने कई बात कही।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleआजादी के 75 वी अमृत महोत्सव वर्षगाठ के अवसर पे युवा मोर्चा की बैठक
    Next Article अपर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति (DLCC) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) की बैठक, जिला परिषद अध्यक्ष आमंत्रित सदस्य के रूप में बैठक में हुईं शामिल

    Related Posts

    आनंद मार्ग ,ओमप्रकाश बजाज एवं सविता बजाज पुण्य स्मृति का संयुक्त रक्तदान शिविर में ईश्वर कोटि के 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया

    May 10, 2025

    विश्व हिन्दू परिषद जमशेदपुर महानगर के द्वारा तुलसी भवन बिस्टुपुर में, माता सीता का प्राकाटया दिवस मनाया गया

    May 10, 2025

    फ्लाईओवर निर्माण के क्रम में पाईपलाइन क्षतिग्रस्त विधायक सरयू राय ने पाइपलाइन तत्काल दुरुस्त करने को कहा

    May 10, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    आनंद मार्ग ,ओमप्रकाश बजाज एवं सविता बजाज पुण्य स्मृति का संयुक्त रक्तदान शिविर में ईश्वर कोटि के 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया

    विश्व हिन्दू परिषद जमशेदपुर महानगर के द्वारा तुलसी भवन बिस्टुपुर में, माता सीता का प्राकाटया दिवस मनाया गया

    फ्लाईओवर निर्माण के क्रम में पाईपलाइन क्षतिग्रस्त विधायक सरयू राय ने पाइपलाइन तत्काल दुरुस्त करने को कहा

    पाक ने सीमाई इलाकों में सेना भेजी, जम्मू कश्मीर में स्वास्थ्य केंद्रों पर हमला किया: सरकार

    बहरागोड़ा में‌‌ अवैध बालू खनन पर छापा, दो ट्रैक्टर हुए जब्त

    मां धरती पर विधाता की प्रतिनिधि यानी देवतुल्य है

    भारत के सैन्य दृष्टिकोण में आया बदलाव महत्वपूर्ण

    ब्रांड मोदी से चलती है विरोधियों की भी रोजी-रोटीः प्रो.संजय द्विवेदी

    राष्ट्र संवाद हेडलाइंस

    शादी के अगले दिन ड्यूटी पर लौटा आर्मी जवान

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.