हजारीबाग :घर के बाहर रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों ने फोर व्हीलर वाहन को किया छतिग्रस्त
हजारीबाग लोहसिग्ना थाना क्षेत्र कोलघट्टी में घर के बाहर रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों ने फोर व्हीलर वाहन को किया छतिग्रस्त
आपको बता देती हर दिन की भांति मोहन यादव अपनी फोर व्हीलर इंडिगो वाहन को खड़ी कर अपने घर में सोने को चले गए थे,
रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों के द्वारा फोर व्हीलर वाहन वह क्षतिग्रस्त कर दिया गया फिलहाल सुबह में जब गाड़ी ओनर अपनी गाड़ी को देखने गए तो क्षतिग्रस्त देख थाने को सूचना दी,
वहीं वाहन मालिक नहीं यह भी कहा कि सालों से मेरी वहां खड़ी रहती है कभी ऐसा नहीं हुआ कल कुछ लोगों के द्वारा मेरी पत्नी और मेरे साथ कुछ कहा सुनी हुई थी हो ना हो उन्हीं लोगों के द्वारा मेरी वाहन को छती पहुंचाई गई है।