सरायकेला- खरसावां पुलिस के लिए चुनौती बन रहे लॉटरी के अवैध कारोबार के किंगपिन के नाम का खुलासा हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है. बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर सीनी ओपी पुलिस ने सीनी मोड से चंद्रशेखर महतो नामक युवक को 74 बंडल लगभग 3700 अवैध लॉटरी एवं लॉटरी के टिकट से प्राप्त कुल 6300 रुपए के साथ हिरासत में लिया. पूछताछ के क्रम में चंद्रशेखर महतो ने बताया कि अवैध लॉटरी टिकट सप्लायर हेमंत कुमार नामक व्यक्ति है जो सरायकेला में रहता है. उसके द्वारा सभी जगह इन लॉटरी टिकटों की सप्लाई की जाती है. चंद्रशेखर महतो के गिरफ्तार होते ही वह फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इसकी जानकारी एसडीपो हरविंदर सिंह ने दी. मौके पर सरायकेला इंस्पेक्टर राम अनूप महतो, सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी भी मौजूद रहे.
हरविंदर सिंह (एसडीपीओ- सरायकेला)
स्कूली बच्चों के भीतर सनातन धर्म के प्रति आस्था और सम्मान को बढ़ाने हेतु नौ कुण्डिय गायत्री महायज्ञ का आयोजन
जमशेदपुर मे जे. पी स्कुल ट्रस्ट द्वारा स्कूली बच्चों के भीतर सनातन धर्म के प्रति आस्था और सम्मान को बढ़ाने हेतु नौ कुण्डिय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.
इसके तहत शुक्रवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई, यहाँ लगभग 1100 महिलाओं के साथ 101 स्कूली छात्रा कलश यात्रा मे शामिल हुई, स्कुल ट्रस्ट के सचिव ने कहा की स्कूली बच्चों के भीतर शिक्षा के अलावे अपने धर्म के प्रति आस्था और सम्मान को बढ़ाने हेतु हर वर्ष गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाता है, इस वर्ष स्कूली छात्र छात्राएँ भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं, आज कलश यात्रा के बाद कलश की स्थापना होगी और कल नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा.