गुवाहाटी : डंपर ने पहले कार को और फिर भागने की कोशिश में दो स्कूटर को मारी टक्कर, दो मरे
असम के गुवाहाटी में तेज गति से जा रहे एक डंपर ने एक कार और दो स्कूटर को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 37 बायपास पर, शहर के लालमाटी इलाके में बुधवार शाम को हुआ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि डंपर ने पहले एक कार को पीछे से टक्कर मारी और फिर मौके से भागने की कोशिश में दो स्कूटर को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक स्कूटर डंपर के पहियों के नीचे आ गया।
अधिकारी ने बताया कि एक स्कूटर पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य स्कूटर सवार व्यक्ति घायल हो गया। मृतकों की पहचान राजा रॉय और मृदुल डेका के रुप में हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित हो कर कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दी और डंपर को जलाने की भी कोशिश की।
लोगों ने आरोप लगाया कि इस मार्ग पर डंपर अक्सर तेज गति से चलते हैं और कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने यातायात और गति सीमा नियमों के सख्ती से पालन की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया। डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।