राम शंकर कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी (बिहार) जिले के सोनबरसा प्रखंड अंतर्गत मधेसरा पंचायतकि के एराजी मोहनपुर निवासी स्वर्गीय गुदरी भगत के प्रपौत्र एवं रामबली प्रसाद ( भूतपूर्व सरपंच ) के पौत्र मयंकित ने जेई मेन के परीक्षा में 99.38 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद जेई एडवांस की परीक्षा में 3674 रैंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है.
कहते हैं न सफलता किसी परिचय का मोहताज नहीं होती यह उसी का हो जाता है जो कड़ी परिश्रम इसे पाने का प्रयास करता है। मयंकित अपने पिता मनोज कुमार मयंकर जो वायु सेना में जूनियर वारंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत है उनको अपना आदर्श मानते हुए इस सफलता को हासिल किया है. माता कविता कुमारी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका है बड़ी बहन मयूरिका नीट का परीक्षा देकर रिजल्ट का प्रतीक्षा कर रही है.
आपको बताते चलें कि छात्र मयंकित केंद्रीय विद्यालय से 97.8 प्रतिशत अंक के साथ दसवीं एवं 96.4 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं पास करने के बाद पहले ही प्रयास में अपने इस लक्ष्य को प्राप्त किया है. परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में और और उल्लास का वातावरण है.
छात्र मयंकित के दादा रामबली ने कहा हमारा इच्छा है कि हमारा पोता इसी तरह आईएएस की परीक्षा भी प्रथम प्रयास में ही सफल हो.