रत्नम ऋषि कैम्पस, प्रकाशनगर, टेल्को में रामोत्सव का भव्य – दिव्य आयोजन।
भक्ति की भागीरथी में घंटों डूबा रहा परिसर।
सनातन इतिहास के सबसे स्मरणीय क्षण और उसके पुनर्जागरण के दिवस को बड़े उत्साह और उमंग के साथ रत्नम ऋषि कैम्पस ,प्रकाशनगर ,टेल्को में मनाया गया। कीर्तन मण्डली और युवामंच ने मिलकर रामदरबार के भव्य चित्र को कैम्पस के मध्य पंडाल बनाकर मंचस्थ किया। कैंपस की महिलाओं ने मिलकर पुष्प , दीप और रंगोली से पूजा स्थल को सुसज्जित किया और रंगों से जय श्री राम लिखा। सनातन धर्म के प्रतीक चिन्हों से पूरे कैंपस को सजाया गया।
दोपहर ठीक 12.20 बजे तीन लम्बे शंख ध्वनि और जय श्री राम के गगनभेदी नारे के साथ रामोत्सव का श्री गणेश हुआ। नगर के संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के प्रख्यात गायक श्री दिवाकर पांडे और उनकी मण्डली के भक्ति भाव से भरे गायन से एक आध्यात्मिक उत्साह का सृजन हुआ। सुन्दरकाण्ड की पूजा-पाठ के समय यजमान श्री विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहे।
शाम में छः बजे रामलला के चित्र के समक्ष बनी रंगोली के चारों ओर 251 रामज्योति दीप जलाए गये।
प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को युवाओं ने आतिशबाजी की रौशनी से द्विगुणित कर दिया । संगीतज्ञ बी कृष्णा राव के निर्देशन में राम भजन आरंभ हुआ और सभी महिला शक्तियों ने अपने स्वर इसमें मिलाये।
पूजन-अर्चन के पश्चात महाप्रसाद की भी व्यवस्था थी जिसमें कैंपस के साथ साथ आसपास के समुदाय के लोगों ने भी पूरे उत्साह से भाग लिया और भोग प्रसाद ग्रहण किया ।
इस ऐतिहासिक दिवस को अविस्मरणीय क्षण बनाने में कीर्तन मण्डली के सर्वश्री एन०चौबे,नागेंद्र राय,ए के बनर्जी एवं किशोर कुमार का सक्रिय योगदान रहा । व्यवस्था में रत्नम युवा मंच से रुपेश सिन्हा, सुब्रतो दास, संजीव कुमार,ब्रजेश सिंह,कृष्णा दुबे, संतोष कुमार , रूबी, अंजली, सुमन, पिंकी, संतोषी , शिवली, रूपा तथा मिटठी का सहयोग उल्लेखनीय रहा।