बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पर बर्मा माइंस मुखी समाज बस्ती में भव्य आयोजन
राष्ट्र संवाद, संवाददाता
आज बर्मा माइंस स्थित मुखी समाज बस्ती में संविधान निर्माता, भारतीय रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम का नेतृत्व समाज के मुखिया सुरेश मुखी ने किया। कार्यक्रम में समाज की महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
इस अवसर पर बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और उनके विचारों व योगदानों पर चर्चा की गई। युवाओं से बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने और समाज में समानता, शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में सुरेश मुखी के अलावा रॉबिन मुखी, अमर मुखी, शिवा मुखी, शांति देवी, विक्की मुखी, मंजू देवी, गायत्री देवी, शशि देवी समेत कई समाजसेवी उपस्थित रहे।
स्थानीय निवासियों ने समाचार पत्रों से अनुरोध किया है कि इस महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यक्रम को अपने प्रतिष्ठित पत्र में स्थान देकर समाज को प्रोत्साहित करें।