अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट झारखंड में शीघ्र सरकार लागू करे: राजेश शुक्ल
हजारीबाग में झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य हेमन्त सिकरवार पर जानलेवा हमला से शुक्ल दुःखी
झारखण्ड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि राज्य में अब बिना विलंब के एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना चाहिए। राज्य में अधिवक्ताओं के साथ घटित हो रही घटनाएं आज चिंता का विषय है।
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने आज यहा कहा है पिछले दिनों हजारीबाग में झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य श्री हेमन्त कुमार सिकरवार पर हुए जानलेवा हमला से राज्य में अधिवक्ता चिंतित है। इसके पूर्व भी रांची के अधिवक्ता मनोज झा की हत्या कर दी गयी थी। इसके अलावे राज्य के कई जिलों से अधिवक्ताओं को धमकाने की शिकायत और छिटपुट घटनाओं की मिलती रहती है ।
श्री शुक्ल ने कहा है पूर्व में झारखंड के राज्यपाल श्री रमेश बैस और मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को श्री शुक्ल के नेतृत्व में कौंसिल के सदस्यों ने इस आशय का ज्ञापन भी सौंपा था। जिसमे राज्य में बिना विलम्ब के एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई है।
श्री शुक्ल ने कहा है कि बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने भी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने के लिए प्रारूप तैयार कर लिया है।झारखंड राज्य बार कौंसिल पूर्व में ही इसका प्रारूप राज्य सरकार को सौप दिया है। जो राज्य सरकार के पास विचाराधीन है।
श्री शुक्ल ने कहा है जल्द ही इस संबंध में झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से कौंसिल के सदस्यों के साथ मिलेंगे तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बिना विलम्ब के लागू करने की मांग रखेंगे ताकि राज्य में अधिवक्ता निर्भीकता से न्यायिक क्षेत्र में अपने दायित्वों का निर्वहन कर सके।