सरकार नहीं चाहती है कि शहर में अपराधिक घटनाओं को समाप्त किया जाय:शिव पुजन सिंह
एसएसपी प्रभात कुमार के तबादले के बाद सामाजिक और राजनीतिक संगठन अचंभित है इसी कड़ी में विधायक सरयू राय के मुखर होने बाद गांधी घाट पार्क साकची पर जमशेदपुर नागरिक परिषद की बैठक मुख्य संयोजक शिव पुजन सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें इस बात की चर्चा हुई कि जब शहर में अपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई थी शहर की जनता चोरी छिनतई छेड़खानी हत्या आत्महत्या से त्रस्त हो गई थी
उस दिन सरकार का पुलिस प्रशासन के तरफ कोई ध्यान नहीं था जब जमशेदपुर नागरिक परिषद के शिकायत पर सिनियर एस पी प्रभात कुमार अपराधियो पर अंकुश लगाने लगे तथा पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर पर दबाव बनाये तो धीरे धीरे अपराधिक घटनाएं कम होने लगी चोरी और छेड़खानी की घटनाएं तथा हेलमेट चेकिंग में फाइन की वसुली बिल्कुल नगण्य हो गई
अब शहर की जनता चैन की सांस लेना शुरू किया था तो रातों रात सिनियर एस पी प्रभात कुमार का तबादला कर दिया गया यह सुनकर जनता आश्चर्य में पड़ ग ई है कि क्या सचमुच सरकार नहीं चाहती है कि शहर में अपराधिक घटनाओं को समाप्त किया जाय इससे स्पष्ट होता है कि अपराधिक घटनाओं को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है।खैर जो भी हो अब अपराधिक घटनाओं और सरकार और राजनीतिक
तथा प्रशासन के गलत क्रिया कलापों पर जमशेदपुर नागरिक परिषद और शहर की जनता चुप नहीं बैठेगी बैठक में मुख्य संयोजक शिव पुजन सिंह रमेश कुमार मुन्ना चौबे श्री निवास तिवारी अभय सिंह गोरी शंकर अंजनी कुमार सिंह इत्यादि मौजूद थे
बहरहाल कई सामाजिक संगठन बैठक कर इस पर मंथन कर रहे हैं और सरकार के रवैया से नाराज भी नजर आ रहे हैं कई सामाजिक संगठनों ने तो यह भी कहा है कि ट्रांसफर पोस्टिंग के उद्योग से पदाधिकारी का मनोबल में ह्रास हो रहा है