गोरखपुर. कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास गुरुवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हैं. सभी घायलों को पांच एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां 10 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई. बस पंचर होने की वजह से सड़क पर ही खड़ी थी। इस हादसे में 6 यात्रियों की ही मौत हो गई। जबकि, करीब 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को 5 एंबुलेंस से जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत बेहद नाजुक है। सूचना पर SP सिटी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज के डॉक्टरों को भी अलर्ट कर दिया, जिसके बाद डॉक्टर भी पहुंच गए।
गोरखपुर से एक अनुबंधित बस कुशीनगर से पडरौना जा रही थी. तभी जगदीशपुर के मालपुर के पास बस का टायर पंक्चर हो गया. बस को किनारे खड़ी कर ड्राइवर और कंडक्टर सवारियों को दूसरे बस में शिफ्ट कर रहे थे, तभी तेज रफ़्तार डीसीएम ने बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार यात्रियों की मौके पर ही मौत गई. जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मौत आंकड़ा बढ़ सकता है.