प्रशासन गांव की ओर थीम के साथ जिले भर में मनाया जा रहा है सुशासन सप्ताह
जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के पंचायत सचिवालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रभाकर मिर्धा के अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के तहत लोगों को विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं से कराया गया अवगत
19 से 25 दिसंबर तक प्रशासन गांव की ओर थीम पर मनाया जा रहा है सुशासन सप्ताह 2022
सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 20.12.2022 को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रभाकर मिर्धा के अध्यक्षता में नारायणपुर प्रखंड के पंचायत सचिवालय नारायणपुर में लोगों को विभिन्न योजनाओं एवं सुशासन सप्ताह 2022 के बारे में जानकारी दिया गया।
मौके पर लोगों को बताया गया कि सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले भर में सार्वजनिक सेवा वितरण तंत्र में सुधार करना और विभिन्न व्यक्तिगत लाभ योजनाओं के तहत शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना है।
वहीं आयोजित जागरूकता शिविर में लोगों के बीच लोक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के बारे में जानकारी दिया गया। लोगों को बताया गया किस प्रकार से आप अपनी शिकायत व परेशानी को सरकार तक पहुंचा सकते हैं जिसका समाधान निर्धारित अवधि के भीतर किया जाता है।
इस मौके पर संबंधित पंचायत के कर्मी सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।