आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रयत्न संस्था की ओर से पौधारोपण किया गया।मौके पर समर झा ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना परम कर्तव्य है। स्वास्थ्य का आधार स्वच्छ वातावरण पर निर्भर है।जैसे मनुष्य बिना आक्सीजन के जीवित नहीं रह सकता वैसे ही प्रकृति को बगैर पेड़ पौधे के नहीं बचाया जा सकता। जब जीवन को बचाना है तो एक पेड़ लगाना है।प्रदूषण से निजात तभी लोगों को मिल सकती है जब हम सभी पेड़ पौधों से नाता रखेंगे।पौधारोपण के मौके पर समर झा के संग संस्था के उपाध्यक्ष राजहंस कुमार,देवाशीष झा,अंकित चौहान,लखन रजक,राहुल प्रसाद,आकाश कुमार,अमित,आकाश नंदा,राकेश,विशाल और अन्य कई लोग उपस्थित थे।