रणक्षेत्र बना गिरिडीह का तिसरी अंचल कार्यालय
प्रशासन से उलझे किसान जनता पार्टी के सदस्य
पथराव और तोड़फोड़
राष्ट्रीय संवाद संवाददाता
गिरिडीहः जिले के तिसरी अंचल कार्यालय का परिसर सोमवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. यहां रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति निकालने की मांग को लेकर किसान जनता पार्टी के सदस्य अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे. उनकी बहस अंचलाधिकारी से हो गई. इसके बाद पथराव किया गया और सीओ की गाड़ी में आग लगाने का प्रयास भी हुआ. वहीं परिसर में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की गई.पथराव की इस घटना में थाना प्रभारी रंजय कुमार, एक महिला पुलिसकर्मी समेत कई कर्मियों को चोट लगी है. दूसरी तरफ घटना में किसान जनता पार्टी के नेता भी चोटिल हुए हैं. घटना के बाद से पूरा इलाका पुलिस छावनी में बदल गया है.दरअसल रजिस्टर टू की छाया प्रति की मांग को लेकर किसान जनता पार्टी के नेतृत्व में उसके सदस्य तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में धरना पर बैठे हैं. अनिश्चितकालीन धरना के 17 वें दिन जब अंचलाधिकारी परिसर पहुंचे और कार्यालय जाने लगे तो उन्हें घेर लिया गया. इस दौरान कहा सुनी होने लगी और बात बिगड़ गई.माहौल बिगड़ते ही पथराव शुरू हो गया तभी इसकी सूचना पर थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को कंट्रोल करने का प्रयास किया तो लोग पुलिस से उलझ गए. घटना के बाद प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि किसान जनता पार्टी ने पथराव किया है और वाहनों में तोड़फोड़ की है. वहीं किसान जनता पार्टी प्रशासन पर आरोप लगा रही है.