आज दिनांक 30.01.23 को घाटशिला महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो0 ए के मिश्रा के दिवंगत होने पर महाविद्यालय परिसर में प्रचार्य डॉ0 आर के चौधरी की अध्यक्षता में समरण सह श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की। जिसमे घाटशिला महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी, वालंटियर्स , कैडेट्स और विद्यार्थी के साथ घाटशिला महाविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी शामिल हुए। सर्वप्रथम दिवंगत प्रो0 मिश्रा के तस्वीर पर
माल्यार्पण और पुष्पार्पण किया गया। कॉमर्स के सेवानिवृत्त प्रो0 डॉ0 बी एन दास और और प्रो0 ए के मिश्र के समधी भी स्मरण सभा मे शामिल हुए और संस्मरण के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए। प्रो0 मित्रेश्वर, प्रो0 एस पी सिंह, प्रो0 सुबोध कुमार सिंह, श्री बैजू मुरमू ने अपने वक्तव्य में दिवंगत प्रो0 ए के मिश्र के जीवन के कई पहलुयों की चर्चा की और उन्हें भौतिकी के एक बेहतरीन शिक्षक के साथ एक बेहतरीन हंसमुख इंसान बताया। सभी लोगों ने दिवंगत को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
संचालन प्रो0 इंदल पासवान ने किया। कार्यक्रम के अंत मे 2 मिनेट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गई।
मौके पर डॉ0 नरेश कुमार, डॉ0 एस के सिंह, डॉ0 एस पी सिंह, डॉ0 संदीप चंन्द्रा, प्रो0 अर्चना सिंह, प्रो0 डेजी सेवा, प्रो0 मल्लिका शर्मा, श्री साधुचरण पाल, श्रीमती साधना पाल, अधिवक्ता मुनमुन दास, श्रीमती चंदना मुखर्जी, श्री मनिंद्र मार्डी सहित सैकड़ों एन सी सी कैडेट्स, एन एस एस वालंटियर्स और विद्यार्थी उपस्थित रहे।