गीता थिएटर एवं नागरिक सुरक्षा जमशेदपुर द्वारा नशा मुक्ति एवं सीपीआर जानकारी हेतु नुक्कड़ नाटक सभा आयोजित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
उपायुक्त कार्यालय एवं जमशेदपुर प्रेस क्लब के समाने शहर की नाट्य संस्था गीता थिएटर के युवा कलाकारों ने नशा मुक्ति अभियान जन जागरूकता के तहत नशा करें नाश नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जिसमें दर्शाया गया कि कैसे आज के युवा नशा के कारण ना चाहते हुए भी असमाजिक एवं अपराधी गतिविधि में शामिल हो जाते हैं उनका शरीर समय से पहले ही वृद्धावस्था में चला जाता है।
वहीं दूसरे दृश्य में नाट्य ढंग से आपातकालीन स्थिति में मरते हुए व्यक्ति को हम कैसे सीपीआर देकर कुछ देर तक जीवित रख सकते हैं कैसे- क्या करना चाहिए उन सभी जानकारी दी गई।
मौके पर उपस्थित नागरिक सुरक्षा जमशेदपुर चीफ वार्डन दयाशंकर मिश्र ने दर्शकों को सम्बोधित करते कहा कि पिछले दिनों देश में जो भी बीता वैसी स्थिति देश में अब कभी भी बन सकती है जिसके लिए देश के युवाओं को तैयार रहना होगा।
अंत में गीता थिएटर के कलाकारों ने उपस्थित सभी दर्शकों को नशा मुक्त जमशेदपुर निर्माण करने के लिए जन जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा बनें और नशापान से दूर रहने हेतु शपथ ग्रहण करवाया गया।
कार्यक्रम में गीता थिएटर, नागरिक सुरक्षा जमशेदपुर स्वयंसेवी, रॉबिन हुड आर्मी, लियो क्लब ऑफ जमशेदपुर के वॉलिंटियर एवं हिन्द आईटीआई के युवा छात्र गण सम्मिलित हुए।