झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य रियाजुद्दीन खान ने सांसद श्रीमती गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने को अनैतिकता और विश्वासघात की पराकाष्ठा बताया। उन्होंने कहा कि गीता कोड़ा को कांग्रेस ने अर्श से फर्श तक पहुंचाया और उनके पति मधु कोड़ा को निर्दलीय विधायक होते हुए भी कांग्रेस ने उन्हें समर्थन देखकर झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया और वैसे लोग अगर कांग्रेस पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाते हैं तो यह बहुत ही शर्मनाक और घटिया कृत्य है और पार्टी के पीठ में छुरा भोंकने वाला काम है। ऐसे विश्वास घाती और धोखेबाज नेताओं को आने वाले चुनाव में जनता सबक सिखाएगी।
कांग्रेस नेता रियाजुद्दीन खान ने आगे कहा कि गीता कोड़ा, के कांग्रेस पार्टी छोड़ने से कांग्रेस पार्टी के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी में बहुत से नेता अपने अहंकार में आकर पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में गए वैसे लोगों का या तो वजूद ही खत्म हो गया या फिर राजनीति के हाशिए पर है।
कांग्रेस पार्टी के बहुत से ऐसे नेता जो पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में गए वो लोग अंततोगत्वा काफी रुशवाई झेलने के बाद अपने भूल पर प्रायश्चित करते हुए पुनः दोबारा थक हार कर फिर कांग्रेस पार्टी का दामन थामे।
ऐसे अनेकों उदाहरण हैं जो किसी से छुपा नहीं है। मुझे विश्वास है कि ईश्वर इन्हें भी सुबुद्धि देगा और यह अपने निर्णय पर पुनर्विचार करेंगे। वैसे भी कांग्रेस पार्टी के पास कोल्हान में डॉक्टर प्रदीप कुमार बालमुचू जैसा बड़ा आदिवासी चेहरा है जो इसकी भरपाई करेंगे। गीता कोड़ा के जाने को लेकर कांग्रेस में कोई टेंशन नहीं है। कांग्रेस समुद्र है इसमें से अगर कोई एक लोटा पानी निकाल भी लेता है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।