गया: वज़ीरगंज स्टेशन के पास रेल इंजन ट्रैक से उतरकर खेत में घुसा, राहत कार्य जारी
गया-किउल रेल लाइन पर शुक्रवार शाम को वज़ीरगंज स्टेशन और कोल्हना हाल्ट के बीच एक अप्रत्याशित घटना घटी, जब रघुनाथपुर गांव के निकट एक रेल इंजन ट्रैक से उतरकर खेत में चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह इंजन लूप लाइन में गया की ओर चलाया जा रहा था, जब अचानक वह अनियंत्रित हो गया और ट्रैक से नीचे उतर गया।
सूत्रों के मुताबिक, इंजन के साथ कोई बोगी नहीं थी। घटना के तुरंत बाद, पास की सड़क से गुजर रहे यात्री और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, लेकिन किसी को इंजन के ट्रैक से उतरने का सही कारण समझ में नहीं आया।
घटना के कुछ ही देर बाद, रेल राहत दल ने मौके पर पहुंचकर इंजन को वापस ट्रैक पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया, जो खबर लिखे जाने तक जारी था। हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं मिली है। वज़ीरगंज स्टेशन प्रबंधक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।