राष्ट्र संवाद संवाददाता
रांची । अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के बड़े औद्योगिक घराने के प्रमुख गौतम अडानी आज शाम झारखंड की राजधानी रांची पहुँचे … राँची एयरपोर्ट से वह सीधे कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुँचे जहां,… उनकी मुलाकात सीएम हेमंत सोरेन से हुई।
विशेष विमान से राजधानी रांची पहुंचे गौतम अडानी लगभग साढ़े सात बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे , गौतम अडानी और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के बीच लगभग 2 घंटे वार्ता हुई है।
सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक , झरखण्ड राज्य में औद्योगिक विकास, पूंजी निवेश और रोजगार के नए अवसरों पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और अडानी ग्रुप के चैयरमैन गौतम अडानी के साथ चर्चा हुई है।
बता दे कि हेमन्त सोरेन की सरकार झरखण्ड प्रदेश में नए उद्योगों को बढ़ावा देकर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजिन करना चाहती है ताकि झारखंड के लोगों को अपने ही राज्य में रोजगार मिल सके, मिली जानकारी के मुताबिक अडानी ग्रुप झरखण्ड में निवेश को लेकर गंभीर है।
आज की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी की मुलाकात को इसी दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
बता दे कि झरखण्ड के गोड्डा जिला में अडानी ग्रुप के द्वारा स्थापित अडानी पावर प्लांट को लेकर भी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और उद्योगपति गौतम अडानी के बीच चर्चा हुई है ।