टीवीएस कम्पनी की मोपेड की हुई चोरी
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ा खुर्द पँचायत के सुंडीपुर गांव निवासी विशुनधारी साव की टिवीएस कम्पनी की मोपेड नम्बर JH 14 F 6867 को अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात्रि में चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने रविवार को कांडी थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी गई मोपेड बरामद करने की गुहार लगाई है।
थाना को दिए आवेदन में कहा है की और दिनों के तरह हम सभी परिवार शनिवार की रात्रि में खाना खा कर घर के भीतर सो गए थे। मेरा मोपेड घर के बरामदा में लगाया हुआ था। सुबह जब सो कर उठे तो मेरा मोपेड गायब है। इधर-उधर खोज करने पर कुछ भी पता नहीं चल पाया। इसी दौरान देखा गया कि मेरे घर के सामने रामचंद्र मेहता के घर पर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ा हुआ है।
इससे यह प्रतीत हुआ की चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा को तोड़ा उसके बाद हमारे मोपेड की चोरी कर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि मैं बड़ी मुश्किल से पैसा जमा कर टिवीएस मोपेड को खरीदा था, जो ज्यादा पुराना भी नहीं हुआ था।चोरी होने से काफी नुकशान हो गया है।